Home Viral खबर Viral Video: ‘तेरे बाप का..’ रेलवे स्टेशन पर Reel बना रही...

Viral Video: ‘तेरे बाप का..’ रेलवे स्टेशन पर Reel बना रही लड़की को आदमी ने धक्का देकर भगाया, वीडियो के अंत में जो हुआ देख होगा अफसोस

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रील बाज लड़की का वायरल वीडियो चर्चा में हो गया. जिसे आदमी धक्का देता हुआ दिख रहा है. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस दिख रहे हैं.

0
Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Viral Video

Viral Video: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोग इतने दीवाने हो चुके हैं कि, वह वीडियो और वायरल होने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं. एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media प्लेटफॉर्म X पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की Railway Station पर उछलते हुए रील बना रही होती है, तभी पीछे खड़ा आदमी उसे धक्का देते हुए भगाना शुरु कर देता है. इस दौरान लड़की उससे भीड़ जाती है और कहती है कि, तुम्हारे बाप का रेलवे स्टेशन है क्या? अब ये वीडियो काफी देखा जा रहा है.

Railway Station पर Reel बना रही लड़की से भीड़े अंकल

ये Viral Video एक्स पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की रेलवे स्टेशन पर रील बना रही होती है तभी आदमी को गुस्सा आ जाता है और भगाना शुरु कर देता है.

Watch Post

इस दौरान लड़की को भी गुस्सा आ जाता है और वह उससे बोलती है कि, तुम्हारे बाप का रेलवे स्टेशन है क्या मेरी मर्जी है. इस दौरान वह चिल्लाते हुए भीड़ इकठ्ठा कर लेती है . लड़की आदमी की गलती बताने लग जाती है, जिसके बाद आदमी माफी मांग लेता है और लड़की खुश हो जाती है. लड़की जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर तांडव कर रही है, उसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग सन्न हैं.

Viral Video देख यूजर्स कर रहे अंकल का सपोर्ट

ये वायरल वीडियो एक्स पर 13 मार्च को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 4 लाख 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं, यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक लिखता है ‘अंकल ने बिल्कुल ठीक किया है’. दूसरा लिखता है, ‘बहुत सही किया जहां देखा वहीं नाचे बैठ जाती है ना जगह देखी ना कुछ रेलवे प्लेटफार्म को तो उन्होंने ऐसा बना दिया कि जैसे इनका घर हो’. तीसरा लिखता है कि, ‘आजकल की जनरेशन का यही हाल है’. वहीं, कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.

Exit mobile version