Home ख़ास खबरें ‘हिंदुस्तान घर में घुसकर Pakistan को मारता..,’ IND vs AUS मुकाबले से...

‘हिंदुस्तान घर में घुसकर Pakistan को मारता..,’ IND vs AUS मुकाबले से पहले भारत के समर्थन में पाकिस्तानी फैन, रिजवान की अगुवाई वाली टीम को सरेआम लताड़ा

Ind vs Aus Champions Trophy 2025 Semi Final मुकाबले के लिए पाकिस्तानी आवाम ने कमर कस ली है। कई ऐसे पाकिस्तानी फैन हैं जो इंडिया के समर्थन में उतर गए हैं। ऐसे ही एक युवक ने अपनी टीम की आलोचना करते हुए कहा कि 'अगर हिंदुस्तान दुबई के बजाय पाकिस्तान में आकर खेलता, तो हमें घर में घुसकर मारता।"

Ind vs Aus Champions Trophy 2025 Semi Final
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Ind vs Aus Champions Trophy 2025 Semi Final: पाकिस्तानियों के भीतर हिंदुस्तान का खौफ इस कदर है कि शायद उन्हें सपने में भी टीम इंडिया हराती होगी। दरअसल, कई ऐसे पाकिस्तानी फैन हैं जो खेमा बदलकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के समर्थन में उतर चुके हैं। Ind vs Aus Champions Trophy 2025 Semi Final मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम की प्रतिक्रिया ली और जानने की कोशिश करी कि लोग क्या चाहते हैं। इतने में हट्टा-कट्टा एक पाकिस्तानी युवक आया और उसने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली Pakistan क्रिकेट टीम की जमकर क्लास लगाई। पाकिस्तानी युवक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इंडिया अस्ट्रेलिया को हराए। शुक्र मनाओ हमारी टीम दुबई खेलने पहुंची, वर्ना हिंदुस्तान घर में घुसकर पाकिस्तान को मारता।

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final मुकाबले से भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तानी फैन!

एक पाकिस्तानी फैन ने ‘रियल इंटरटेनमेंट टीवी’ नामक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े हैं। इंडिया की स्ट्रैटजी पर युवक का कहना है कि “हिंदुस्तान चार स्पिनर लेके जा रहा है। अरे वह सिर्फ एक मैच की तैयारी नहीं करते, बल्कि उन्हें Champions Trophy जीतना है। देखा आपने कैसे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के ऊपर स्पीनर का प्रयोग किया और उनकी जान छुड़ानी मुश्किल हो गई। मेरी दिल से विश है कि इंडिया चैंपियंस ट्राफी का विजेता बने।” मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली Pakistan को लेकर युवक का कहना है कि “अल्लाह का शुक्र अदा करो कि हिंदुस्तान के साथ हमारा मैच दुबई में हुआ। यहां होता तो हिंदुस्तान घर में घुसकर पाकिस्तान को मारता।”

Pakistan क्रिकेट टीम की सरेआम हुई फजीहत

युवक ने बीच सड़क पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सरेआम फजीहत की। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने टीम सलेक्शन से लेकर कप्तानी और चयनकर्ताओं तक की भूमिका पर सवाल उठाए। भारत की तुलना करते हुए पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, अय्यर और पंत जैसे बल्लेबाजों का जिक्र किया। पाकिस्तानी फैन ने स्पष्ट किया कि भारत न सिर्फ Pakistan से जीतने, बल्कि वो Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने उतरा है।

टीम इंडिया की सधी स्ट्रैटजी और स्पीनर्स का बखूबी इस्तेमाल करना युवक को हिंदुस्तान का फैन बना देता है। वीडियो में पाकिस्तानी फैन Ind Vs Aus Champions Trophy 2025 सेमी फाइनल मुकाबले में भारत को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि हम क्यों अफ्रिका, इंग्लैंड या अस्ट्रेलिया को समर्थन दें। हम कायदे से अपने पड़ोसी को समर्थन देंगे और चैंपियंस ट्राफी में भारत के जीत की दुआ करेंगे। पाकिस्तानी अबकी बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में भी सड़कों पर उतर रहे हैं जो कि बेहद खास है।

Exit mobile version