सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंसौगातों की बौछार! 4 नई अमृत भारत ट्रेन के साथ IT प्रोजेक्ट...

सौगातों की बौछार! 4 नई अमृत भारत ट्रेन के साथ IT प्रोजेक्ट और फोर लेन सड़क, PM Modi के बिहार दौरे ने बढ़ा दीं विपक्ष की धड़कनें

Date:

Related stories

PM Modi Bihar Visit: चुनावी साल में बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी दिल खोलकर जनता के नाम सौगातों की बौछार किया है। पीएम मोदी बिहार विजीट ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR के खिलाफ विपक्ष जनता को संदेश देने में जुटा है। इसी बीच प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक मोतिहारी की धरती से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इसमें 4 नई अमृत भारत ट्रेन, IT & स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट, फोर लेन और बाईपास समेत अनेक कई सौगात शामिल हैं। PM Modi Bihar Visit को लेकर पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के साथ राज्य के कई जिलों में एक अलग माहौल देखने को मिला है। लाखों की संख्या में बिहार वासी प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे थे। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के प्रति लोगों का ये प्रेम भाव विपक्ष की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है।

चुनावी साल में PM Modi Bihar Visit के दौरान सौगातों की बौछार!

मोतिहारी की धरती से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सौगातों का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। चुनावी वर्ष में पीएम मोदी बिहार विजीट पूरे राज्य में सुर्खियों का विषय रही।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 4 नई अमृत भारत ट्रेनों (पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-गोमतीनगर और मालदा टाउन-गोमतीनगर) को हरी झंडी दिखाया है। लागत की बात करें तो पीएम मोदी ने रेलवे की कुल 5385 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया है। इससे इतर PM Modi Bihar Visit के दौरान IT और स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करते नजर आए। प्रधानमंत्री ने कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए मोतिहारी से एनएच-319 फोर लेन, आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा कटिहार में NH-81 के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की आधारशीला भी रखी गई। मोतिहारी की धरती से PM Modi द्वारा बिहारवासियों को कुल करीब 7217 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है।

पीएम मोदी के बिहार दौरे ने बढ़ा दीं विपक्ष की धड़कनें!

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सत्तारुढ़ NDA गठबंधन ने एक दौरे से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण को साध लिया है। इसी वर्ष अक्टूबर से नवंबर तक विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे जिसके लिए अनाधिकारिक रूप से प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। चंपारण की धरती मोतिहारी से पीएम मोदी ने पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के साथ शिवहर और वाल्मिकीनगर को बखूबी साध लिया है। इन चार लोकसभा में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं जहां NDA का बोलबाला है। पिछले विधानसभा चुनाव में NDA ने चंपारण की 24 में से 18 सीटें जीत ली थी, जबकि 6 पर महागठबंधन को जीत मिली थी। ऐसे में जब महागठबंधन बिहार के अन्य हिस्सों के साथ चंपारण को साधने की कोशिश में जुटा है, ठीक उसी दौर में PM Modi Bihar Visit और लाखों की संख्या में उमड़े लोग उनकी धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories