PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन के दौरे के लिए लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ब्राजील यात्रा के दौरान 17वें BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राजील में पीएम मोदी का राष्ट्रीय सम्मान के साथ ग्रैंड वेलकम हुआ। इस दौरान रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का बेहद गर्मजोशी का भाव प्रकट किया। PM Modi ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर कर भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह और गर्मजोशी की झलक दिखाई।
PM Modi Brazil Visit: BRICS शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ब्राजील यात्रा में 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग ले सकते हैं। इसके बाद राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाएंगे। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि BRICS पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध।
पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा के दौरान हो सकती है बड़ी रक्षा डील
मालूम हो कि PM Modi Brazil Visit भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे का महत्वपूर्ण पड़ाव होने वाला है। पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ अहम और गहन वार्ता कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम रक्षा सौदा होने की भी संभावना है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र में भारत ने काफी प्रगति की है। यही वजह है कि ब्राजील भारत से रक्षा उपकरण खरीदना चाहता है। ब्राजील भारत से आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और गरुड़ आर्टिलरी गन्स की डील करना चाहता है। वहीं, इस दौरान दोनों देशों के मध्य टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान होने की भी उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे से द्विपक्षीय रिश्ते और बेहतर और मजबूत होंगे।
5 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 2 जुलाई से 5 देशों की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की 8 दिन की यात्रा की शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर गए। दोनों देशों ने अपने शीर्ष नागरिक सम्मान से PM Modi को नवाजा। इसके बाद पीएम अर्जेटीना पहुंचे और राष्ट्रपति से मुलाकात की। अभी पीएम मोदी ब्राजील में हैं। ब्राजील के बाद पीएम मोदी की यात्रा का अगला पड़ाव नामीबिया है। पीएम मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही कई क्षेत्रों और आपसी संबंधों पर गहन चर्चा कर सकते हैं।