PM Modi: शुक्रवार का दिन देशभर में बड़ी खुशी का दिन है। आज Onam और Eid Ul Milad Un Nabi का पर्व पूरा देश मना रहा है। साथ ही 5 सितंबर होने की वजह से आज शिक्षक दिवस भी है। ओणम जहां मुख्य तौर पर केरल में मनाया जाता है। वहीं, ईद-उल-मिलाद-उन-नबी देशभर में मनाया जाएगा। यह दिन सभी मुसलमानों के लिए काफी स्पेशल है। वहीं, शिक्षक दिवस देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
PM Modi ने ओणम और ईद-उल-मिलाद-उन-नबी के खास अवसर पर सभी को दी बधाई
ओणम, ईद-उल-मिलाद-उन-नबी और शिक्षक दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर सभी को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं! यह सुंदर त्योहार सभी के लिए नई खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य और प्रचुर समृद्धि लाए। ओणम केरल की शाश्वत विरासत और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है। यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करे और प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा करे, यही कामना है।’
पीएम मोदी ने ईद-उल-मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए। करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहें। ईद मुबारक!’
पीएम मोदी ने समस्त देशवासियों को दी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इसके अलावा PM Modi ने 5 सितंबर होने की वजह से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘सभी को विशेषकर सभी परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!मस्तिष्क के पोषण के प्रति शिक्षकों का समर्पण एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव है। उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है। हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक, डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों को भी उनकी जयंती पर याद करते हैं।’
बता दें कि ओणम दक्षिण भारत का खास पर्व है। इस त्योहार को खास तौर पर केरल और तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया जाता है। ओणम को मलयानम को थिरुवोणम कहते हैं। वहीं, ईद-उल-मिलाद-उन-नबी को 5 सितंबर को मनाया जा रहा है, क्योंकि देशभर में 24 अगस्त 2025 को रबी-उल-अव्वल का चांद देखा गया था।