PM Modi: आज गुरुवार का दिन देश के लिए काफी खास है। दरअसल, 2 अक्तूबर को सिर्फ दशहरा ही नहीं, बल्कि गांधी जयंती, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती और आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह भी है। इस खास अवसर पर देशभर में जश्न का माहौल है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समस्त देशवासियों को इस विशेष दिन पर बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए लोगों को खास संदेश दिया।
विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक- PM Modi
दशहरा के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा, ‘विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले। देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा- बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन
वहीं, 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के लोगों को विशेष संदेश दिया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गांधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं। वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे। हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे।’
वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे- मोदी
आज गुरुवार को देश के असाधारण राजनेताओं में शामिल रहे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें याद कर उनकी देशभक्ति की भावना का जिक्र किया। पीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया। वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे। ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। वे हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं।’
आरएसएस के शताब्दी स्थापना समारोह पर पीएम ने दिया यह संदेश
इसके अलावा, हिंदूवादी संगठन आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी स्थापना समारोह को लेकर भी पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों को खास संदेश दिया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज से 100 साल पहले विजयादशमी के दिन ही समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। लंबे कालखंड के दौरान असंख्य स्वयंसेवकों ने इस संकल्प को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसे लेकर मैंने अपने विचारों को शब्दों में ढालने का प्रयास किया है।’