Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Vijay Kumar Malhotra: बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन पर पीएम मोदी...

Vijay Kumar Malhotra: बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन पर पीएम मोदी हुए शोकाकुल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं ये बात

Vijay Kumar Malhotra: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोकाकुल नजर आए।

Vijay Kumar Malhotra
Photo Credit- Google Vijay Kumar Malhotra

Vijay Kumar Malhotra: भाजपा के लोकप्रिय नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जी हां एक वरिष्ठ चेहरे के तौर पर विजय कुमार मल्होत्रा की पार्टी में अहम भूमिका रही है। 93 साल की उम्र में वह हमेशा के लिए अपने चाहने वाले को छोड़कर चले गए। निश्चित तौर पर उनके जाने से पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलेगी। वहीं इस दुख के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है तो उसके अलावा उन्होंने शोकाकुल परिवार को अपना साथ दिया है। 93 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में विजय कुमार मल्होत्रा ने देहत्याग किया।

विजय कुमार मल्होत्रा की तस्वीर शेयर कर पीएम मोदी ने जताया दुख

इस दुख के मौके पर पीएम मोदी ने फोटो शेयर कर लिखा, “जीवनपर्यंत जनसेवा में समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े ऐसे नेता थे, जिन्हें जनता के मुद्दों की गहरी समझ थी। दिल्ली में पार्टी को सशक्त बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। संसद में अपनी सक्रियता और योगदान के लिए भी वे सदैव याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति!”

Vijay Kumar Malhotra के लिए क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने x पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर बीजेपी दिल्ली ने दी जानकारी

बीजेपी दिल्ली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था, “भाजपा के वरिष्ठ नेता, दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।”

आखिर कौन थे विजय कुमार मल्होत्रा

जहां तक बात विजय कुमार मल्होत्रा की करें तो 93 साल की उम्र में वह दिल्ली के और में भारती जहां उनका निधन हो गया वह पांच बार दिल्ली से सांसद रहे हैं तो इसके अलावा दो बार बीजेपी टिकट पर दिल्ली विधानसभा में भी अपनी जगह बनाई थी। भाजपा के किसी भी निर्णय में उनका अहम योगदान होता था।

Exit mobile version