रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होमख़ास खबरेंPM Modi Gujarat Visit: गुडन्यूज! पीएम मोदी गुजरात को देंगे 5400 करोड़...

PM Modi Gujarat Visit: गुडन्यूज! पीएम मोदी गुजरात को देंगे 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, ‘e-VITARA’ को दिखाएंगे हरी झंडी; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे के लिए गुजरात जाएंगे। पीएम मोदी गुजरात दौरे के दौरान प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस संबंध में खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी शेयर की है। ऐसे में 2 दिन की पीएम मोदी की गुजरात यात्रा राज्य के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

PM Modi Gujarat Visit: 2 दिन में गुजरात को मिलेंगी कई सारी खास सौगातें

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के गुजरात दौरे के पहले दिन यानी 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वहीं, पीएम मोदी के गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानी 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। मेक इन इंडिया एक प्रमुख उदाहरण के रूप में सुजुकी के पहले ग्लोबल रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ‘ई-विटारा’ का उद्घाटन होगा।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा राज्य को विकास की ओर लेकर जाएगा

आपको बता दें कि PM Modi Gujarat Visit के दौरान 1400 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे यात्रियों, पर्यटकों और व्यवसायों के लिए यात्रा में काफी आसानी होगी। वहीं, कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्रीय विकास में तेज़ी लाने के अपने विज़न को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी गुजरात बिजली क्षेत्र को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल) के तहत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories