PM Modi Nikhil Kamath Podcast: दुनिया के कई देश जंग की आग में झुलस रहे हैं। कहीं आस्तित्व की जंग छिड़ी है, तो कहीं दबदबे की जंग की है। इन सबके बीच भारत ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए विश्व पटल पर अहम संदेश देने का काम किया है। पीएम मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर Nikhil Kamath के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान कहा है कि “हम न्यूट्रल नही हैं। हम शांति के पक्ष में है।” PM Modi के इस स्पष्ट रुख को Russia-Ukraine से लेकर Israel व मिडिल ईस्ट के अन्य तमाम देशों के लिए अहम संदेश माना जा रहा है। PM Modi Nikhil Kamath Podcast के कई अंश अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं और भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों को लोग गंभीरता से सुन रहे हैं।
PM Modi Nikhil Kamath Podcast दुनिया के तमाम देशों को पीएम मोदी का अहम संदेश
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में कई पहलुओं पर बातचीत की है। PM Modi के आधिकारिक एक्स हैंडल से बातचीत का एक छोटा अंश पोस्ट किया गया है। इसमें पीएम मोदी को दुनिया में छिड़ी जंग पर अपना पक्ष रखते देखा जा सकता है।
Nikhil Kamath पूछते हैं कि ऐसा लग रहा है आज पूरी दुनिया वॉर की तरफ चल रही है। क्या हमें दुनिया में जारी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित होना चाहना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि “हमने लगातार कहा है कि क्राइसिस के दौर में हम न्यूट्रल नही हैं। मैं शांति के पक्ष में हूं।” पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं “भविष्य युद्ध में नही, बल्कि बुद्ध में है।” PM Modi Nikhil Kamath Podcast में भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कही गई ये बातें Russia, Ukraine, Israel और मिडिल ईस्ट के अन्य तमाम देशों के लिए अहम संदेश है।
‘पीएम मोदी निखिल कामथ पॉडकास्ट’ के माध्यम से युवाओं को प्रधानमंत्री का खास संदेश!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को खास सलाह दी है। निखिल कामथ के सवाल ‘अगर आज किसी युवा को नेता बनना है तो उसमें कोई ऐसी क्वालिटी है जिसे आप परख सकते हैं’ का जवाब देते हुए PM Modi ने खास बात कही है। भारतीय प्रधानमंत्री का कहना है कि “राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। मिशन लेकर आइए, एंबिशन लेकर नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि गलतियां होती रहती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, कोई भगवान थोड़ी हूं।” Zerodha Co-Founder Nikhil Kamath को दिए इस जवाब में पीएम मोदी ने युवाओं को अहम संदेश देने का काम किया है।