सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPM Modi के जन्मदिन पर एएओए ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री...

PM Modi के जन्मदिन पर एएओए ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री अशोक यादव ने काटा केक; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

PM Modi: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज पूरे 75 साल के हो गए है। इसी के उपलक्ष मे एएओए ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी में केक कटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रेसिडेंट श्री अशोक यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और समर्थक एकत्रित हुए, तथा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का जश्न मनाया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी का जन्मदिन मनाते हुए एएओए ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए “सबका साथ सबका विकास” की बात कही।

प्रेसिडेंट श्री अशोक यादव जी ने धूमधाम से मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

बता दें कि श्री अशोक यादव ने सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत करते हुए समारोह की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अनुकरणीय नेतृत्व और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान के बारे में बात की, उन्होंने मोदी शासन के तहत हुई प्रगति पर गर्व व्यक्त किया और बताया कि कैसे उनकी योजनाओं ने लाखों भारतीयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सोसायटी में केक कटिंग का भी कार्यक्रम रखा गया।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर एएओए ट्रॉपिकल गार्डन सोसाइटी में काटा गया केक

सोसायटी के प्रेसिडेंट श्री अशोक यादव ने राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के प्रतीक स्वरूप एक बड़ा जन्मदिन केक काटा और उपस्थित लोगों ने ‘हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी जी’ गीत गाया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, जन धन योजना जैसी विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिनका देश को बदलने में प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही सोसायटी के गणमान्य लोगों ने स्थानीय स्तर पर ऐसी पहलों का समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अशोक यादव (प्रेसिडेंट), हिमांशु अरोड़ा (जनरल सेक्रेटरी), चंदन कुमार (ट्रेजरर), चांदनी (जॉइंट सेक्रेटरी), विवेक (वाईस प्रेसिडेंट), निवास (जॉइंट सेक्रेटरी), और अन्य निवासी उपस्थित रहे। वहां पर मौजूद लोगों ने ट्रॉपिकल गार्डन की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

Latest stories