Alok Joshi: पड़ोसी मुल्क को ऐसी चोट मिलेगी जिसके लिए आगामी दशकों तक उन्हें दवा का सहारा लेना होगा। भारत में लगातार बैठकों का दौर जारी है। पहलगाम हमले के बाद केन्द्र सरकार ने समझदारी के साथ पहले रणनीतियों पर काम करना शुरू किया है। इसी बीच खबर मिली है कि 9 मई को रूस में आयोजित विजय दिवस समारोह में पीएम मोदी नहीं शामिल होंगे। वहीं भारत की ओर से पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी की वापसी NSAB चीफ के रूप में हुई है। भारत में बदल रहे ये सारे समीकरण Pakistan के होश उड़ाने के लिए काफी है। Alok Joshi की वापसी हो या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन, ये सब कुछ बड़ी संभावनाओं की ओर संकेत दे रहा है। ऐसे में आइए हम सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
NSAB का पुनर्गठन कर भारत ने की पूर्व रॉ चीफ Alok Joshi की वापसी
फौरी तौर पर सूझ-बूझ के साथ अपने कदम उठा रही भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है। सरकार की ओर से NSAB का पुनर्गठन कर इसकी कमान आलोक जोशी को सौंपी गई है। इस बोर्ड में पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, मोंटी खन्ना, राजीव रंजन वर्मा, मनमोहन सिंह और बी वेंकटेश वर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं। भारत द्वारा पूर्व रॉ चीफ Alok Joshi की NSAB में वापसी से पूरा पाकिस्तान सहम गया है। CCS बैठकों का दौर, सेना की बढ़ती गतिविधियां और अब NSAB का सक्रिय होना, कई संभावनाओं की ओर से इशारा कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत, जल्द ही पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे सकता है जिसके कारण पड़ोसी मुल्क में हाहाकार की स्थिति है।
रूस में आयोजित विजय दिवस समारोह का हिस्सा नहीं बन सकते हैं PM Modi!
एक और बड़ी खबर सामने आई है जो पाकिस्तान के लिए सिरदर्द का विषय बन सकती है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार जारी बैठकों के दौर में ऐसी खबर आना, कई संभावनाओं की ओर संकेत दे रहा है। पाकिस्तान वैसे भी थर-थर कांप रहा है और इसकी तस्दीक पाकिस्तानी हुक्मरान अताउल्लाह तरार के एक बयान से होती है। Alok Joshi की वापसी और NSAB के पुनर्गठन से पहले अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोप के बहाने अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ तीव्र सैन्य कार्रवाई करेगा। ऐसे में इस दौर के बीच पीएम मोदी का Russia दौरा टलना, आलोक जोशी की वापसी और NSAB का पुनर्गठन कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहे हैं।