Pravasi Bharatiya Divas 2025: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रवासी भारतीय दिवस 2025 पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने ओडिशा पहुंचे हैं। PM Modi ने इस दौरान कहा है कि “भारत दुनिया की कुशल प्रतिभा की मांग को पूरा करेगा। दुनिया में आज कुशल प्रतिभा की मांग है और भारत में इस मांग को पूरा करने की क्षमता है।” पीएम मोदी ने 9 जनवरी के दिन आयोजित Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को जन्मदिन की बधाई भी दी है।
Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर ओडिशा में गरजे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के खास अवसर पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि “आने वाले कई दशकों तक, भारत दुनिया की सबसे युवा और कुशल आबादी वाला देश बना रहेगा। भारत दुनिया की कुशल प्रतिभा की मांग को पूरा करेगा। दुनिया में कुशल प्रतिभा की मांग है और भारत में इस मांग को पूरा करने की क्षमता है।”
पीएम मोदी ने Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर आयोजित कार्यक्रम में महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा है कि “बस कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति, माघ बिहू के त्योहार भी आ रहे हैं। हर तरफ खुशी का माहौल है। 1915 में इसी दिन पर महात्मा गांधी लंबे समय तक विदेश में रहने के बाद भारत वापस आए थे। ऐसे अद्भुत समय में भारत में आपकी उपस्थिति उत्सव की भावना को बढ़ा रही है। प्रवासी भारतीय दिवस 2025 का यह संस्करण एक अतिरिक्त कारण से विशेष है। आज अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के बाद उनकी दूरदर्शिता इस कार्यक्रम में सहायक रही है।”
भुवनेश्वर में Pravasi Bhartiya Divas 2025 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि “दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था। तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था। हमारी इस विरासत का ये वही बल है, जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है।”
प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के खास अवसर पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। ये एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो प्रवासियों की सुविधा में इजाफा करेगा।
प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के अवसर पर विदेश मंत्री S Jaishankar का पक्ष
9 जनवरी का दिन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज Pravasi Bhartiya Divas 2025 के साथ एस जयशंकर का जन्मदिन भी है। ऐसे में ओडिशा पहुंचे विदेश मंत्री ने कहा है कि “वैश्वीकृत युग में प्रवासी हर गुजरते साल के साथ और अधिक महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। चाहे वह प्रौद्योगिकी हो, सर्वोत्तम प्रथाएं, सहारा, पर्यटन, व्यापार या निवेश हो। प्रवासियों द्वारा सक्षम किया गया दो-तरफा प्रवाह अमूल्य है। हम भारत में जिन जन-केंद्रित परिवर्तनों को बढ़ावा देते हैं, उनसे प्रवासी भारतीयों को भी लाभ होता है।” विदेश मंत्री ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया समेत कई दिग्गज नेताओं का आभार भी जताया है।