Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSIT की गिरफ्त में Prajwal Revanna, कोर्ट में पेशी के दौरान होगी...

SIT की गिरफ्त में Prajwal Revanna, कोर्ट में पेशी के दौरान होगी कस्टडी की मांग; जानें केस से जुड़े ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Prajwal Revanna: कर्नाटक की सबसे चर्चित लोक सभा सीट, हासन से जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर आज चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल यौन शोषण मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से बेंगलुरु पहुंच गए जहां एयरपोर्ट पर ही कर्नाटक प्रशासन की विशेष जांच दल (SIT) ने उन्हें गिरफ्त मे ले लिया।

प्रज्वल रेवन्ना को आज एसआईटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करेगी जहां पुलिस द्वारा उनकी कस्टडी की मांग की जाएगी। बता दें कि निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद ही जर्मनी चले गए थे। उनके जर्मनी जाने के ठीक बाद ही उन पर यौन शोषण से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था।

SIT की गिरफ्त में Prajwal Revanna

यौन शोषण के मामले में आरोपी व निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना वर्तमान में SIT की गिरफ्त में हैं। दरअसल जर्मनी से कर्नाटक लौटने के बाद ही बेंगलुरु एयरपोर्ट सेक्योरिटी टीम ने आरोपी प्रज्वल को SIT के हाथों सौंप दिया।

प्रज्वल को गिरफ्त में लेने के बाद SIT की टीम उन्हें देर रात ही CID ऑफिस ले गई जहां उन्हें रखा गया था। ताजा जानकारी के अनुसार अभी प्रज्वल रेवन्ना की मेडिकल जांच के लिए ले गई है जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा कस्टडी की मांग की जाएगी।

क्या है प्रज्वल रेवन्ना का स्टैंड?

यौन शोषण मामले में आरोप झेल रहे जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना ने अपने वकील अरुण कुमार की ओर से अपना स्टैंड क्लियर किया है।

प्रज्वल रेवन्ना केस में वकील अरुण कुमार का कहना है कि “प्रज्वल ने स्पष्ट किया है कि वह भारत वापस आ गए हैं क्योंकि उन्हें अपने शब्दों पर कायम रहने की जरूरत है। वह कानून का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।”

प्रज्वल रेवन्ना पर लगे हैं गंभीर आरोप

कर्नाटक की हासन लोक सभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार रहे प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण से जुड़े कई गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी सांसद के खिलाफ 3 महिलाओं ने आधिकारिक तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज कराए हैं। हालाकि कुद पर लगे आरोपों को लेकर प्रज्वल का कहना है कि उनके खिलाफ गंभीर साजिश रची गई है जिसका सामना करने के लिए वो पूरा तरह से तैयार हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories