बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमख़ास खबरेंPune Rape Case: डिलीवरी एजेंट बनकर पुणे की महिला के साथ दुष्कर्म,...

Pune Rape Case: डिलीवरी एजेंट बनकर पुणे की महिला के साथ दुष्कर्म, धमकी देने के लिए किया चौंकाने वाला काम; पुलिस ने दर्ज किया मामला

Date:

Related stories

Pune Rape Case: आजकल ऑनलाइन सामान मंगाने का चलन काफी लोकप्रिय हो चुका है। घर बैठे-बैठे स्मार्टफोन के ऐप के जरिए कुछ भी जरूरी चीज ऑर्डर की जा सकती है। क्विक मार्केट में काफी डिलीवरी एजेंट काम करते हैं, जो कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन ऑर्डर को कस्टमर्स के पास पहुंचा देते हैं। मगर महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पुणे के कोंढवा पीएस क्षेत्र में एक डिलीवरी एजेंट बैंक का लिफाफा लेकर 22 वर्षीय महिला के फ्लैट में घुसा और महिला के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस ने पुणे रेप केस मामले में बीएनएस यानी भारतीय न्याय सहिंता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Pune Rape Case में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

वहीं, पुलिस के मुताबिक, 2 जुलाई को करीब 7:30 बजे एक डिलीवरी बॉय 22 वर्षीय महिला के फ्लैट में घुसता है और वह कूरियर के लिए पेन मांगता है। इसके बाद जब 22 साल की महिला पेन लेने अंदर जाती है, तो डिलीवरी वाला फ्लैट का दरवाजा बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता है। पुणे सिटी डीसीपी राजकुमार शिंदे ने पुणे रेप केस मामले पर ‘ANI’ से कहा कि पुणे सिटी के कोंढवा पीएस के अधिकार क्षेत्र में बीएनएस धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में कुल 10 टीमें, क्राइम ब्रांच की पांच और पांच जोनल टीमें काम कर रही हैं। महिला शाम 7:30 बजे से बेहोश थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था (क्या उस पर कुछ छिड़का गया था)। महिला के फोन में एक सेल्फी मिली थी। हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं।

पुणे रेप केस के आरोपी की पहचान सीसीटीवी में हुई कैद

डीसीपी राजकुमार शिंदे के मुताबिक, Pune Rape Case मामले में पीड़िता को इसके अलावा कुछ भी नहीं पता है। पीड़ित महिला ने रात 8:30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही अपने परिजनों को पूरी वारदात से अवगत कराया। पुणे सिटी डीसीपी के मुताबिक, डिलीवरी बॉय ने महिला के फोन में एक मैसेज छोड़ा है। मैसेज में कहा है कि अगर महिला ने किसी को भी इस घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा। इसके अलावा पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि डिलीवरी बॉय ने महिला पर किसी केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया था। आरोपी का चेहरा क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस आरोपी की खोज रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories