Home एजुकेशन & करिअर Punjab News: विद्यार्थी जल्दी से कर लें ये काम! क्योंकि मान सरकार...

Punjab News: विद्यार्थी जल्दी से कर लें ये काम! क्योंकि मान सरकार ने दी है अब आखिरी डेडलाइन…जानें पूरी डिटेल

Punjab News: एक बार फिर पंजाब की मान सरकार ने सुनहरा मौका दिया है। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से पंजाब के हजारों छात्रों को फायदा मिलना तय है। जो आवेदन प्रक्रिया को लॉक न कर पाने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह गए थे।

0
Punjab News (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Punjab News (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Punjab News: पंजाब के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार ने डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल को एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। जिसके बाद वे छात्र जो इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और किसी कारण से अब तक एप्लीकेशन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं। उनके लिए एक बार फिर पंजाब की मान सरकार ने सुनहरा मौका दिया है। इसके बाद अब इस छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। ऐसी स्थिति में, जो पात्र छात्र इस Scholarship Scheme के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।

अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन प्रकिया शुरु

आपको बता दें कि मान सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से Punjab के हजारों छात्रों को फायदा मिलना तय है। अब उन छात्रों को मौका मिलेगा जो शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लॉक न कर पाने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह गए थे। जिसके बाद अब छात्रवृत्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद वे सीधे योजना से जुड़ सकेंगे। ये न केवल आने वाले समय में छात्रों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि आगे की पढ़ाई में भी बड़ी मदद बनकर उभरेंगे।

मंत्री ने पंजाब के विद्यार्थियों से की अपील

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि विभाग के ध्यान में आया है कि कुछ पात्र विद्यार्थी या सम्बन्धित संस्थाओं के स्तर पर अपना छात्रवृत्ति आवेदन समय पर लॉक नहीं कर पाए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए और विद्यार्थियों के हित में सरकार ने पोर्टल को एक बार फिर खोलने का फ़ैसला किया है, ताकि विद्यार्थी अपना आवेदन प्रकिया पूरा कर सकें। डॉ. बलजीत कौर ने आगे Punjab सरकार की दृढ़ मंशा दोहराते हुए कहा कि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक वित्तीय सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और संस्थाओं से इस विस्तारित अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की हैं।

ये भी पढ़ें: CBSE Class 10th 12th Result 2025: क्या आज जारी होंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे? जानिए किन साइट्स पर कर सकेंगे रिजल्ट चेक

Exit mobile version