Home ख़ास खबरें Punjab News: बड़ी डकैती की साजिश रच रहे बंबीहा गिरोह के 4...

Punjab News: बड़ी डकैती की साजिश रच रहे बंबीहा गिरोह के 4 सदस्यों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, आरोपियों के करतूतों का हुआ पर्दाफाश

Punjab News: बड़ी डकैती को लेकर साजिश रच रहे बंबीहा गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, गोलीबारी शुरू करने की कोशिश की लेकिन मिली नाकामयाबी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From x Punjab News

Punjab News: पंजाब की मान सरकार क्राइम का राज्य से नामोनिशान खत्म करने के लिए तत्पर है। ऐसे में एक बड़े ऑपरेशन में Punjab Police को कामयाबी मिली है जिसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए दी है। बताया गया है कि बरनाला पुलिस ने देविंदर बंबीहा गिरोह के चार सक्रिय साथियों सतनाम सिंह उर्फ सत्ती, गुरप्रीत उर्फ गुरि, सरम सिंह उर्फ रिंकू और दीपक सिंह को बड़ी डकैती की साजिश करते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी करने की कोशिश की लेकिन जवानों ने हमले को काबू कर लिया और उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। आइए जानते हैं Punjab News की डिटेल्स।

आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी करने की दिखाई हिम्मत

DGP Punjab ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरनाला पुलिस ने देविंदर बंबीहा गिरोह के चार सक्रिय साथियों – सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ती, गुरप्रीत उर्फ ​​गुरी, सरम सिंह उर्फ ​​रिंकू और दीपक सिंह को उस समय गिरफ्तार किया जब वे एक बड़ी डकैती की साजिश रच रहे थे। नाका अभियान के दौरान, आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, हमारे जवानों ने हमलावरों को काबू कर लिया और उन्हें उनके वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।”

आरोपियों के काले करतूतों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पंजाब न्यूज में बताया गया कि इस दौरान बरामदगी: 4 हथियार: 1 जिगाना पिस्तौल, 3 पिस्तौल (.30 और .32 बोर) ज़िंदा कारतूसों के साथ। सतनाम सिंह एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 22 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। सरम सिंह और दीपक सिंह नशीले पदार्थों के व्यापार से भी जुड़े हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और और खुलासे होने की उम्मीद है। पंजाब पुलिस पंजाब में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए गैंगस्टर नेटवर्क और संगठित अपराध सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह सच सच है कि क्राइम का नामोनिशान खत्म करने के लिए मान सरकार के साथ Punjab Police एकजुट होकर काम कर रही है। इस तरह के वारदात राज्य में ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Exit mobile version