Anurag Dhanda: पंजाब में शिक्षा विभाग का जबरदस्त कायाकल्प हुआ है। सीएम भगवंत मान के गृह जनपद संगरूर में बनी आधुनिक लाइब्रेरी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इससे इतर भी तमाम शैक्षणिक संस्थानों से ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो पंजाब में शिक्षा की बदलती तस्वीर से जुड़े दावे पर मुहर लगाती है। आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा ने ऐसी ही एक तस्वीर साझा की है। अनुराग ढ़ांडा ने संगरूर में स्थित पुस्तकालय की तस्वीर देखते हुए इसे मान सरकार के ईमानदार प्रयास का परिणाम बताया है। अनुराग ढ़ांडा का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प ज्ञान, रचनात्मकता और अवसरों का केंद्र है जिसके लिए सरकारों को आगे आना चाहिए। इसी क्रम में आप नेता ने पंजाब सरकार की पीठ थपथपाया है।
संगरूर में बने आधुनिक पुस्तकालय को देख गदगद हुए Anurag Dhanda
मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जनपद संगरूर में बने आधुनिक पुस्तकालय की तस्वीर सभी को हैरान कर सकती है। इस पुस्तकालय में किताबें, सीसीटी कैमरा, वाईफाई, शानदार कुर्सी-टेबल और तमाम चीजें मौजूद हैं। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने इस आधुनिक पुस्तकालय की तस्वीर साझा करते हुए भगवंत मान सरकार की तारीफ की है।
अनुराग ढ़ांडा के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “यह कोई और राजनीतिक दल नहीं कर सकता। केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही ऐसा कर सकती है। ईमानदार सरकार, ईमानदार प्रयास।” आप नेता की ये प्रतिक्रिया पंजाब सरकार के सार्थक प्रयासों की देन है।
आप नेता ने की पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना
पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने फिर एक बार आम आदमी पार्टी के गुड गवर्नेंस वाले वादे पर मुहर लगाया है। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में शानदार पुस्तकालयों का निर्माण हो, या सूबे के अन्य विकास से जुड़े प्रोजेक्ट। अनुराग ढ़ांडा बारीकी से एक-एक काम को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हैं। पंजाब के ग्रामीण इलाकों में बिछ रहे सड़कों के जाल पर भी अनुराग ढ़ांडा भगवंत मान सरकार की तारीफ करते हुए कसीदे गढ़ चुके हैं। आप नेता की कोशिश रहती है कि अच्छे काम को दुनिया के सामने लाया जाए और उसका श्रेय जिम्मेदारों को दिया जाए।






