Anurag Dhanda: पंजाब में शिक्षा जगत से लेकर कृषि, परिवहन समेत अन्य तमाम सुविधाएं दिन प्रतिदिन सुधर रही है। आलम ये है कि पंजाब की बदलती तस्वीर सभी को भा रही लगी है। इसी क्रम में मान सरकार की तारीफ चहुंओर होती है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा इस कतार में अग्रणी पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। अनुराग ढ़ांडा लगातार पंजाब से जुड़े एक-एक पहलुओं पर बारीकी से नजर रखते हुए खुलकर मान सरकार की तारीफ करते हैं। बात चाहें कृषि जगत की बदली तस्वीर से जुड़ी हो, या शिक्षा और परिवर्तन के कायाकल्प से। अनुराग ढ़ांडा हर मोर्चे पर पंजाब सरकार के नीतियों की तारीफ कर मान सरकार की पीठ थपथाते हैं।
पंजाब की बदलती तस्वीर देख प्रसन्न हो रहे Anurag Dhanda
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा पंजाब की बदलती तस्वीर देख अक्सर खुश नजर आते हैं। उनकी खुशी सोशल मीडिया पर व्यक्त की गई उनकी प्रतिक्रियाओं से सामने आ जाती है जिसमें सरकार की नीतियों की तारीफ होती है। बात चाहें पंजाब के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के बनने की हो, या आधुनिक पुस्तकालयों के निर्माण से जुड़ी है। अनुराग ढ़ांडा पंजाब सरकार के एक-एक अच्छे काम को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मान सरकार की नीतियों का प्रसार करते हैं। इससे इतर कृषि क्षेत्र में पंजाब सरकार की उपलब्धियों पर भी अनुराग ढ़ांडा को मान सरकार की नीतियों की तारीफ में पुल बांधते देखा जाता है।
आप सरकार के विचारों और काम का प्रसार कर रहे अनुराग ढांडा!
अनुराग ढ़ांडा लगातार अपनी पार्टी की विचारधारा का प्रसार कर रहे हैं। गोवा से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार तक उन्होंने आप की विचारधारा से प्रभावित कार्यकर्ताओं से संपर्क साध पार्टी प्रमुख के विजन से उन्हें परिचित कराया है। इतना ही नहीं, अनुराग ढ़ांडा अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार पंजाब की आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों को प्रसारित करते हैं। अनुराग ढ़ांडा के प्रयासों से ये सुनिश्चित होता है कि आप की विचारधारा दूर तलक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उनकी मुहिम से जुड़ें। यही वजह है कि सोशल मीडिया से लेकर धरातल स्तर तक पर अनुराग ढ़ांडा की सक्रियता देखते बनती है।






