Anurag Dhanda: पंजाब की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत सीएम भगवंत मान की तारीफ चहुंओर होने लगी है। बात चाहें शिक्षा जगत की हो, या स्वास्थ्य, परिवहन व अन्य तमाम सुविधाओं के तस्वीर बदलने की। भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर फ्रंटफुट से खड़ा होकर जनहित से जुड़ी नीतियां बना रही है। इसी फेहरिस्त में आप मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने भी भगवंत मान सरकार की तारीफ की है। अनुराग ढ़ांडा ने साफ तौर पर कांग्रेस को आईना दिखाते हुए अन्य विपक्षी दलों को भी जमकर लताड़ लगाई है। पंजाब सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने कहा है कि काम ऐसा करो कि विरोधी भी तारीफ करने को मजबूर हो जाए।
आप नेता Anurag Dhanda ने पंजाब सरकार की तारीफ में बांधे पुल!
पंजाब सरकार की नीतियों और सूबे की तस्वीर बदलने का प्रयास करने वाले सीएम भगवंत मान की तारीफ में फिर एक बार आप नेता ने पुल बांधे हैं। अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से जारी एक पोस्ट में विपक्ष को आईना दिखाया गया है।
अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “काम ऐसा करो कि विरोधी भी तारीफ करने को मजबूर हो जाए। भगवंत मान सरकार के काम देख कट्टर कांग्रेस समर्थक भी तारीफ कर रहे हैं।” दरअसल, पूरा मामला किसी कार्यक्रम से जुड़ा था जहां कांग्रेस समर्थक भी जुटे थे। इस दौरान कई कांग्रेस समर्थकों ने आगे बढ़कर सीएम मान का आभार जताया और उनकी नीतियों की तारीफ की। इसी से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने कांग्रेस और अकाली दल जैसी विपक्षी पार्टियों को सांकेतिक लताड़ लगाते हुए प्रतिक्रिया दी है।
पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी विभागों की तस्वीर बदल रही सरकार!
आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन, राजस्व समेत अन्य तमाम विभागों की तस्वीर बदल रही है। आलम ये है कि किसान सशक्त होकर राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में भूमिका निभा रहे हैं। आम लोग भी सरकारी चिकित्सा केन्द्रों पर मिलने वाली शानदार सुविधाओं से अपनी अच्छी-खासी बचत कर पा रहे हैं। इससे इतर सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए शानदार इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सुविधा मिले और वे पढ़-लिखकर सशक्त बने। इन्हीं तमाम पहलुओं का जिक्र कर अनुराग ढ़ांडा समेत तमाम आप नेता मान सरकार की पीठ थपथपाते हैं।






