Home ख़ास खबरें ज्योति मल्होत्रा के करीबी पर गिरी गाज! मोहाली से Punjab Police ने...

ज्योति मल्होत्रा के करीबी पर गिरी गाज! मोहाली से Punjab Police ने YouTuber जसबीर को किया गिरफ्तार, जानें केस का PAK कनेक्शन?

ज्योति मल्होत्रा के बाद Punjab Police ने एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह का पता लगाया है जिसके तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। पंजाब पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं, ताकि बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर पूरे नेटवर्क को ही खत्म किया जा सके।

0
Punjab Police
Picture Credit: गूगल (ज्योति मल्होत्रा & जसबीर सिंह - सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: प्रशासनिक तत्परता की ही देन है कि फिर पाकिस्तान से तार जोड़ने के आरोप में एक यूट्यूबर को हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहाली के रूपनगर में स्थित गांव महलान निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह पेशे से YouTuber हैं और ‘जान महल’ नामक चैनल चलाते हैं। आरोपी ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से संपर्क साधने के साथ PIO शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ जुड़ाव रखा था। ये एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। Punjab Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब ज्योति मल्होत्रा के करीबी यूट्यूबर जसबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मोहाली से YouTuber जसबीर सिंह को Punjab Police ने किया गिरफ्तार!

डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से इस कार्रवाई से जुड़ी डिटेल साझा की गई है। पंजाब पुलिस की ओर से बताया गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) ने रूपनगर के गांव महलान निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया है। Punjab Police की जानकारी के मुताबिक जसबीर सिंह ‘जान महल’ नामक एक YouTube चैनल संचालित करता है। इसे PIO शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ जुड़ा पाया गया है, जो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। जसबीर ने हरियाणा की YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​(जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा।

पंजाब पुलिस ने जांच रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा

पूरी जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए Punjab Police की ओर से कहा गया है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। यहाँ उसने पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी। वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान गया था और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान-आधारित नंबर थे, जिनकी अब विस्तृत फोरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया। एसएसओसी मोहाली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। पंजाब पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ ना हो।

Exit mobile version