Amrit Bharat Train:बिहार से पंजाब की दूरी 1000 से ज्यादा है। ऐसे में यात्रियों को काफी घंटों का सफर तय करके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए Indian Railway सहरसा से अमृतसर के लिए खास अमृत भारत ट्रेन शुरु करने जा रहा है। बिहार को ये सौगात Pradhanmantri Narendra Modi 24 अप्रैल को देने जा रहे हैं। ये एक स्पेशल ट्रेन है जो कि अपनी 130 किमी की हाई स्पीड और हाईटेक CCTV के लिए जानी जाती है। इस ट्रेन की सीट से लेकर टॉयलेट तक सबकुछ आरामदायक है।
Amrit Bharat Train सहरसा से अमृतसर इस दिन से चलेगी
सहरसा से अमृतसर की दूरी लगभग 1723 किलोमीटर है। ऐसे में इन दो शहरों का सफर करना अब आसान हो जाएगा। 24 अप्रैल के बाद से यात्रियों की जिंदगी बेहद आसान होने वाली है क्योंकि उन्हें Amrit Bharat Express मिलेगी। इस ट्रेन के किराए और शेडयूल को जल्द जारी कर दिया जाएगा। ये 22 कोच की एक खास ट्रेन है, जिसमें यात्रियों के खाने के लिए पैंट्रीकार की सुविधा दी जाएगी। वहीं, बायो-वैक्यूम वॉशरुम भी मिलेंगे। इस ट्रेन में अन्यों के मुकाबले खास तरह की आरामदायक बड़ी सीटें होंगी। अमृत भारत 130 किमी की स्पीड से दौड़ती है। इस प्रीमियम ट्रेन से कम समय में बिहार से पंजाब पहुंचा जा सकेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
अमृत भारत ट्रेन क्यों है सबसे अलग?
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत किफायती किराए में सुरक्षित और लग्जरी सुविधाएं देना है। अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच दिए जाते हैं।
दिव्यांग लोगों को अलग से सुविधाएं मिलती हैं। 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन यात्री को आरामदायक सफर देती है। सामने रखने के लिए इसमें अलग से कुशन वाली लगेज रैक दी गई हैं।इसका अंदर से लुक काफी अच्छा है। फोन को चार्ज करने के लिए हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। इसके बायो-वैक्यूम वॉशरूम काफी अच्छे हैं। इसमें सेंसर नल और LED लाइट की भी सुविधाएं दी गई हैं।