Tuesday, April 29, 2025
Homeबिज़नेसVande Bharat Train: खुशखबरी! महज 12 घंटे में दिल्ली टू श्रीनगर का...

Vande Bharat Train: खुशखबरी! महज 12 घंटे में दिल्ली टू श्रीनगर का सफर होगा कंप्लीट! किराया जान यात्रियों के खिल उठेंगे चेहरे; जानें संचालन की डेट

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: भारत की पहली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन पूरे देशभर में काफी लोकप्रिय हो चुकी है, वहीं लगभग हर राज्यों से Vande Bharat Train का संचालन जारी है, वहीं अब कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, सूत्रों के मुताबिक 19 अप्रैल 2025 को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है। बता देें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। वहीं अब दिल्ली टू श्रीनगर रूट पर भी जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग भी उठने लगी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

12 घंटे में दिल्ली टू श्रीनगर का सफर होगा कंप्लीट

मालूम हो कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train चलने के बाद कश्मीर में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसका संचालन 19 अप्रैल से शुरू हो सकता है। मालूम हो कि कटरा के बाद अब दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने के मांग उठने लगी है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल इसका भी परिचालन शुरू हो सकता है, अगर इसकी टाइमिंग की बात करेें तो महज 12 से 13 घंटे में यात्री दिल्ली से श्रीनगर पहुंच सकेंगे, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

दिल्ली टू श्रीनगर Vande Bharat Train का कितना हो सकता है किराया

कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train के परिचालन के बाद दिल्ली से श्रीनगर के बीच भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। वहीं अगर इसके अनुमानित किराए की बात करें तो इसका किराया 2200 से 3000 के बीच रह सकता है। हालांकि महज यह एक अनुमान है, इसके लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

अगर किराए की बात करेें तो इसका किराय दिल्ली से श्रीनगर केे बीच चलने वाली बस से भी कम रहने की उम्मीद है, वहीं इस ट्रेन के चलने से समय की भी काफी बचत होगी। वहीं इस ट्रेन का किराया दिल्ली से श्रीनगर के जानें फ्लाइट से भी काफी कम होने की उम्मीद है। वहीं अगर इस ट्रेन के संंचालन की बात करें तो इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त में दिल्ली टू श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चल सकती है।

Latest stories