Tuesday, April 29, 2025
Homeबिज़नेसStock Market Today: Global Market MeltDown के बीच भारतीय निवेशकों की हुई...

Stock Market Today: Global Market MeltDown के बीच भारतीय निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले, क्या PM Modi की कूटनीति का चल गया जादू; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Stock Market Today: काफी दिनों बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक वापस आ चुकी है। बता दें कि आज सेंसेक्स 1200 अंक ऊपर चढ़ गया, जिसके बाद निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। हालांकि अभी भी वैश्विक बाजारों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यहां तक की अमेरिका के शेयर मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि Global Market MeltDown के बीच भारतीय शेयर मार्केट (Stock Market Today) में तेजी के क्या मायने है, और क्या PM Modi की कूटनीति का जादू चल गया।

Global Market MeltDown के बीच भारतीय शेयर बाजार में दिखी तगड़ी उछाल

बता दें कि चीन अमेरिका, जापान समेत दुनियाभर के कई देश है, जहां पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि आज भारतीय निवेशकों की चेहरे की रौनक वापस लौट आई है। वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो टैरिफ नीति के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, इसके अलावा अगर जापान की बात करें तो जापान की शेयर मार्केट में भी भूचाल आ रखा है, इसके साथ ही साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया में भी कमोबैश स्थिति ऐसी ही बनी हुई है।

Reciprocal Tariff के बीच भारतीय शेयर मार्केट में लौटी रौनक – Stock Market Today

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसने निवेशकों की परेशानी बढ़ा रखी थी, वहीं मंगलवार यानि आज मार्केट खुलते ही सेसेंक्स 1200 से अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखी गई। खबर लिखे जानें तक सेंसेक्स 761 अंक चढ़कर 73899 पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी की बात करें तो 236 अंक चढ़कर 22398 पर पहुंच चुका है। वहीं निवेशकों को भी करोड़ों रूपये का फायदा पहुंचा है, जो एक अच्छे संकेत है।

क्या PM Modi की कूटनीति का चल गया जादू

मालूम हो कि टैरिफ नीतियों में बदलाव को लेकर लगातार अमेरिका और भारत के बीच बातचीत जारी है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ समझौते हो सकते है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या PM Modi की कूटनीति का जादू चल गया है, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि पीएम मोदी और एस जयशंकर पर लगातार टैरिफ पर रणनीति बना रहे है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द

Latest stories