Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAmritsar Jamnagar Expressway से राजस्थान के इन 5 जिलों की चमक सकती...

Amritsar Jamnagar Expressway से राजस्थान के इन 5 जिलों की चमक सकती है किस्मत, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से आधा रह जाएगा सफर का टाइम!

Date:

Related stories

Amritsar Jamnagar Expressway: अगर आप राजस्थान में रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के जरिए राजस्थान के इन 5 जिलों की तकदीर बदल सकती है। जी हां, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। कई हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह एक्सप्रेसवे साल के अंत तक बनकर तैयार हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद सबसे ज्यादा राजस्थान को फायदा होगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब और गुजरात को मौजूदा वक्त के मुकाबले और करीब ले आएगा। जी हां, इस एक्सप्रेसवे के जरिए दोनों राज्यों के बीच की दूरी कम होने की संभावना है।

Amritsar Jamnagar Expressway से चमक सकती है राजस्थान के इन 5 जिलों की किस्मत

बता दें कि अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे राजस्थान के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। इसमें जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर और बाड़मेर जिलों के नाम आते हैं। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद राजस्थान के इन जिलों का हुलिया बदल सकता है। माना जा रहा है कि इन जिलों की सीमाओं के आसपास की जमीन के दाम में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छा विकास देखने को मिल सकता है। साथ ही इन जिलों में कमर्शियल गतिविधियों में उछाल आ सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए पंजाब के लुधियाना की इंडस्ट्रियों को भी लाभ होने की संभावना है।

Amritsar Jamnagar Expressway बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1257 किलोमीटर हो सकती है। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होने वाला है। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बताया जा रहा है। ऐसे में इस रास्ते पर यात्रियों को काफी खुला हुआ मार्ग देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इसे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के बाद यह लोगों को कई तरह के फायदे पहुंचा सकते हैं। अमृतसर जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रा का समय कम हो जाएगा। साथ ही शहरी क्षेत्रों से दूर होने के कारण यात्रियों को भीड़-भाड़ से भी आजादी मिल सकती है।

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे की क्या है लेटेस्ट स्थिति

वहीं, अगर Amritsar Jamnagar Expressway की हालिया स्थिति पर नजर डालें, तो बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे का लगभग 90 फीसदी हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में बचा हुआ 10 फीसदी हिस्सा अगले 3 से 4 महीने के अंदर बनकर तैयार हो सकता है। माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे फेस्टिव सीजन के करीब आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। वर्तमान में अमृतसर से जामनगर तक तकरीबन 26 घंटे का समय लगता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह समय कम होकर 12 से 13 घंटे रह जाएगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से गुजरात तक जाएगा। हालांकि, अभी तक इस एक्सप्रेसवे को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories