Anurag Dhanda: बीते कई दिनों से भारत के कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची हुई है। दरअसल अभी तक 2000 से अधिक फ्लाइटें कैंसिल हो चुकी है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग घंटो से एयरपोर्ट पर ही पड़े है। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार पर जोरदार तंज कसा है। इसके अलावा उन्हें यात्रियों को हो रही परेशानी का भी मुद्दा उठाया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Anurag Dhanda ने केद्र सरकार पर कसा तंज
आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “देश की सरकार ने एक कंपनी के सामने घुटने टेक दिए। हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाने के जुमले की हकीकत पूरा देश देख रहा है।
मोदी सरकार ने हवाई यात्रियों की जान दाँव पर लगा दी है। अपने बिज़नेसमैन दोस्तों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए देश के लोगों की ज़िंदगी से कब तक खिलवाड़ करेंगे”? मालूम हो कि देशभर के कई एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी के बाद डीजीसीए ने अपना फैसला वापस ले लिया था। ताकि यात्रियों को हो रही परेशानी को खत्म किया जा सके।
हालात सामान्य को लेकर इंडिगो ने दी अहम जानकारी
मालूम हो कि बीते 5 दिनों से करीब 2000 से अधिक फ्लाइटें कैंसिल हो चुकी है। वहीं अब इसे लेकर इंडिगो ने अहम जानकारी दी है कि हालात कब सामान्य होंगे। इंडिगो द्वारा दी जानकारी के अनुसार “हमारे नेटवर्क में हाल ही में आई रुकावटों को देखते हुए, हमने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दी थीं और कल 113 गंतव्यों को जोड़ने वाली 700 से अधिक उड़ानें संचालित कीं। मुख्य उद्देश्य नेटवर्क, प्रणालियों और रोस्टरों को पुनः स्थापित करना था, ताकि हम आज अधिक संख्या में उड़ानों के साथ नई शुरुआत कर सकें।
आज हम दिन के अंत तक 1500 से अधिक उड़ानें संचालित करने की दिशा में अग्रसर हैं। गंतव्यों के संबंध में, 95 प्रतिशत से अधिक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहले ही पुनः स्थापित हो चुकी है, क्योंकि हम मौजूदा 138 में से 135 गंतव्यों को संचालित करने में सक्षम हैं”।






