Anurag Dhanda: पंजाब के छोटे से गांव मोगा की एक लड़की परमजीत कौर डेट गर्ल वीडियो सॉन्ग से यूट्यूब पर धमाका कर रही है। ऐसे में इसका मनोबल बढ़ाते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया तो इसे अनुराग ढांडा भी रिपोस्ट करते हुए नजर आए। जी हां, आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज ने इस वीडियो को x पर रिपोस्ट किया है। जहां मनीष सिसोदिया मोगा की लड़की के जज्बे और जुनून को सलामी देते हुए नजर आए। यूट्यूब पर परम डेट गर्ल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब अनुराग ढांडा का भी ध्यान खींचा है।
पंजाब की इस लड़की के जज्बे को अनुराग ढांडा से इस तरह मिली सलामी
मोगा की लड़की का मनोबल बढ़ाते हुए ना सिर्फ मनीष सिसोदिया बल्कि अनुराग ढांडा भी नजर आए। सिसोदिया ने लिखा, “मोगा के छोटे से गांव से निकली परमजीत कौर ने बिना मेकअप, बिना तामझाम अपने सुरों से तूफान खड़ा कर दिया। मां घरों में काम करती है पिता मजदूरी करते हैं लेकिन उनकी बेटी ने साबित कर दिया है कि असली टैलेंट को किसी सहारे की जरूरत नहीं। यह है पंजाब की नई आवाज परम।” परम डेट गर्ल वीडियो की बात करें तो यूट्यूब पर इसे लाखों में अब तक व्यूज मिल चुके हैं।
12 दिन में मिले इतने व्यूज जिसने मनीष सिसोदिया का खींच लिया ध्यान
अनुराग ढांडा द्वारा शेयर किए गए मनीष सिसोदिया के इस पोस्ट से हटके अगर परम देट गर्ल वीडियो की बात करें तो इसे यूट्यूब पर चैनल से शेयर किया गया है जिसे 65 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 12 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो में मोगा की बेटी ने जो किया वह पंजाब के टैलेंट को पहचान दिला रही है। यह निश्चित तौर पर नए पंजाबी न सिर्फ आवाज है बल्कि हर एक म्यूजिक लवर को खुश कर देने वाला है क्योंकि यह बताता है कि अगर टैलेंट हो तो वह छुप नहीं सकता। देट गर्ल गाने के सिंगर से लेकर लिरिक्स और कंपोजर परम है। इस छोटी सी लड़की के कायल ना सिर्फ मनीष सिसोदिया बल्कि आप नेता अनुराग ढांडा भी हो गए हैं।