Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: नशा मुक्त पंजाब मुहिम से लेकर शिक्षा और उद्योग क्रांति...

Anurag Dhanda: नशा मुक्त पंजाब मुहिम से लेकर शिक्षा और उद्योग क्रांति तक! आप नेता को ऐसे भा रही मान सरकार की नीतियां

आप नेता Anurag Dhanda बदलते पंजाब की तस्वीर देख मान सरकार की खूब सराहना करते हैं। पंजाब में नशा मुक्ति मुहिम से लेकर शिक्षा, उद्योग और स्वास्थ्य जगत की तस्वीर आप सरकार के कुशल नीतियों का प्रमाण है जिसकी चर्चा चहुंओर होती है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: पंजाब की बदलती तस्वीर विरोधियों को भी भा जाती है। आलम ये है कि चहुंओर पंजाब सरकरा के नीतियों की प्रशंसा होती है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, परिवहन, उद्योग जगत तक की बदली तस्वीर उनमें प्रमुख है। इसी क्रम में आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।

कई मौकों पर अनुराग ढ़ांडा सार्वजनिक रूप से पंजाब सरकार की नीतियों की सराहना कर बदले पंजाब की तस्वीर पेश करते हैं। आप नेता की कोशिश रहती है कि पंजाब सरकार की उपलब्धि को दूर तलक पहुंचाया जाए। इसको लेकर वे ज्यादातर मौकों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मान सरकार की नीतियों की तारीफ करते हैं और सरकारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।

आप नेता Anurag Dhanda को भा रही मान सरकार की नीतियां!

पंजाब सरकार की नीतियां अनुराग ढ़ांडा को खूब प्रभावित करती हैं। कृषि से लेकर बदलते शिक्षा और उद्योग जगत की तस्वीर पर उनकी प्रतिक्रिया इसका जीता-जागता उदाहरण है। आप नेता लगातार पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर रिकॉर्ड नियंत्रण का जिक्र कर पंजाब सरकार की सराहना कर चुके हैं।

इससे इतर पंजाब में सरकारी स्कूलों की बदली तस्वीर और नशा मुक्त मुहिम को लेकर भी अनुराग ढ़ांडा मुखरता से भगवंत मान सरकार की तारीफ करते नजर आ चुके हैं। उद्योग क्रांति भी उन पहलुओं में शामिल है कि कैसे पंजाब में रोजगार को रफ्तार मिलती है। इसका जिक्र कर भी अनुराग ढ़ांडा सार्वजनिक रूप से मान सरकार की नीतियों की भर-भरकर तारीफ कर चुके हैं।

पंजाब में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक बदली तस्वीर!

बात चाहें सड़क निर्माण की हो या शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य तमाम बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की। पंजाब में ग्रामीण इलाकों की तस्वीर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक बदली है। ग्रामीण इलाकों की शहरों से सीधी कनेक्टिविटी रोजगार के साथ संभावनाओं के तमाम नए द्वार खोल रही है। आलम ये है कि सूबे की अर्थव्यवस्था भी गति पकड़ती नजर आ रही है।

ये सब भगवंत मान सरकार की कुशल नीतियों का परिणाम है। इसी का जिक्र कर अनुराग ढ़ांडा समेत अन्य तमाम नेता पंजाब सरकार की भर-भरकर तारीफ करते हुए नीतियों को नजीर के तौर पर पेश करते हैं। अनुराग ढ़ांडा समेत अन्य तमाम नेता पंजाब की बदली तस्वीर को अन्य राज्यों के लिए मॉडल के तौर पर प्रदर्शित करते हैं।

Exit mobile version