Bhagwant Mann: आप यानी आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने जब से पंजाब की सत्ता संभाली है, तभी से प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जनता के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाओं को लाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मान सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है। मान सरकार की इस खास योजना के जरिए पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
Bhagwant Mann सरकार मुफ्त में कराएगी 10 लाख रुपये तक का इलाज
आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड’ के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों के उत्साह को दिखाया। आप की पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मुहैया कराने वाले ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड’ के लिए तरनतारन में चल रहे पंजीकरण शिविरों की श्रृंखला में गांव मानकपुरा और कसेल में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय निवासी पहुंचे और इस योजना का लाभ उठाया। आने वाले दिनों में ये शिविर पूरे पंजाब में लगाए जाएंगे।’
वहीं, एक अन्य एक्स पोस्ट में बताया, ‘तरनतारन जिले में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण का काम लगातार जारी है। बुजुर्गों समेत हर वर्ग स्वास्थ्य कार्ड के लिए अपना नाम पंजीकृत करवा रहा है। योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।’
भगवंत मान बोले- ‘टाटा स्टील पंजाब में अपना दूसरा सबसे बड़ा प्लांट लगा रही’
उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को कहा, ‘पंजाब मेहनती लोगों की धरती है, हमारे यहां पहले से ही नामी कंपनियां निवेश कर रही हैं। टाटा स्टील पंजाब में अपना दूसरा सबसे बड़ा प्लांट लगा रही है। हमारे यहां कृषि उद्योग काफी हैं। इसलिए हम अब भी सभी कंपनियों को पंजाब में आकर निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं, हर तरह की मदद दी जाएगी।’