गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए सभी आवश्यक कार्य, पंजाब...

Bhagwant Mann: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए सभी आवश्यक कार्य, पंजाब CM बोले-‘पूरे कृषि ढांचे को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में भीषण बाढ़ के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बारीकी के साथ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही पंजाब कैबिनेट के मंत्री अभी भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों को सभी जरूरी सामान दे रहे हैं। इसी बीच सोमवार को सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब में आई बाढ़ के बाद राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने कदमों की जानकारी दी।

Bhagwant Mann बोले- ‘हम गेहूं की बुवाई से पहले पूरे कृषि ढांचे को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं’

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब को उसका पूर्व गौरव लौटाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम जारी है! बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान, चिकित्सा शिविर, पशुओं के टीकाकरण अभियान जैसे सभी आवश्यक कार्य शुरू हो चुके हैं और हम गेहूँ की बुवाई से पहले पूरे कृषि ढांचे को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। मैं कल से शुरू हो रही सरकारी खरीद का निरीक्षण करने के लिए स्वयं मंडियों में जाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।’

भगवंत मान सरकार बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार कर रही लोगों की मदद

वहीं, आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया, ‘पंजाब के पुनर्वास के लिए मान सरकार द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत यूथ क्लब पंजाब के युवा विधायक कुलदीप सिंह आप के साथ मिलकर अजनाला के गांव नंगल सोहल के सरकारी स्कूल की लगातार सफाई कर रहे हैं ताकि स्कूल को जल्द से जल्द दोबारा खोला जा सके।’

इसके अलावा आप की पंजाब यूनिट ने अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में पार्टी के युवा क्लब के युवा लगातार घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों की मदद कर रहे हैं। बीमारियों से बचाव के लिए सफाई अभियान, छिड़काव व अन्य आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।’

मालूम हो कि पंजाब सीएम Bhagwant Mann के साथ पूरा पंजाब मंत्रिमंडल और आप के कई नेता भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की हर संभव मदद करने में जुटे हुए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories