Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंनशा मुक्त गांव को विशेष फंड, सरपंचों को 2000 रुपए वेतन! पंचायती...

नशा मुक्त गांव को विशेष फंड, सरपंचों को 2000 रुपए वेतन! पंचायती राज दिवस पर Bhagwant Mann का ऐलान; लाभार्थियों की होगी बल्ले-बल्ले

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज पंचायती राज दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य रूप में सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित किया है। इस दौरान पंजाब CM ने सरपंचों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए 2000 रुपए प्रति माह तनख्वाह का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की ओर से नशा मुक्त गांवों को विशेष फंड देने की बात कही गई है, ताकि मुहिम को रफ्तार मिल सके। मुख्यमंत्री ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि जहां कस्सी है वहां रात को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा भी पंचायती राज दिवस पर कुछ खास ऐलान हुए हैं जो जनहित मे हैं।

पंचायती राज दिवस पर मुख्यमंत्री Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान!

देश भर में मनाए जा रहे पंचायती राज दिवस को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि अब गांव के सरपंचों को हर महीने 2000 रुपए का तनख्वाह दिया जाएगा। इसके अलावा उन गांवों को 1 लाख रुपए का विशेष फंड आवंटित किया जाएगा, जो नशा मुक्त घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि अब पंजाब में जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया सरल हो गई है। ऊर्दू भाषा में लिखे शब्दों को पंजाबी में कर दिया गया है, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।

सीएम मान ने पंचायती राज दिवस पर गांव की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए एक अभियान चलाने की बात भी कही है। वहीं नरेगा स्कीम के तहत अब लोगों को तब काम दिया जाएगा, जब गांवों में काम नहीं रहेंगे। ऐसी स्थिति में लाभार्थियों की बल्ले-बल्ले होगी और उनका काम आसान होगा।

हर गांव में खेल का मैदान बनाएगी भगवंत मान सरकार!

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ तौर पर कह दिया है कि गांवों के विकास से ही राज्य का विकास संभव है। अब हर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में बिजली, पानी और तालाबों को लेकर होने वाली समस्याएं भी हल की जाएंगी। सीएम Bhagwant Mann ने इन कामों को प्राथमिकता देने की बात कही है। साथ ही सरपंचों से अपील की गई है कि वे मोटर के आस-पास चार-चार पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories