Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन की दिशा में पंजाब CM का एक और...

Bhagwant Mann: गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन की दिशा में पंजाब CM का एक और बड़ा कदम, संगरूर में 3.40 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया। CM मान ने संगरूर में 3.40 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया।

Bhagwant Mann
Photo Credit: AAP Punjab X Account, Bhagwant Mann1

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार प्रदेश को विकास की ओर लेकर जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी जनता को कई तरह की सौगात दे रही है। सीएम भगवंत मान शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति ला रहे हैं। इस संबंध में सीए मान ने सोमवार को संगरूर के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम मान ने संगरूर में स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करके स्कूली छात्रों से मुलाकात की।

Bhagwant Mann ने किया स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन

पंजाब सीएम भगवंत मान ने संगरूर में 3 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड किए गए स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करके पंजाब में शिक्षा की नई क्रांति को आगे बढ़ाने का काम किया। सीएम मान ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूल क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। छात्रों के लिए पूरे पंजाब में और भी स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए जा रहे हैं। सीएम मान ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को बेहतरीन और उच्च स्तरीय शिक्षा देना है, ताकि वे पढ़-लिखकर अपने माता-पिता, पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति इसी तरह जारी रहेगी।

भगवंत मान सरकार सरकारी स्कूलों में शुरू कर चुकी है यह खास काम

मालूम हो कि पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने हाल ही में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों को नशे से बचाव के लिए चैप्टर पढ़ाया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस सूबे के सरकारी स्कूलों में नशे से बचने के लिए वैज्ञानिक चैप्टर को 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जाएगा। पंजाब सीएम ने कहा था कि प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में पंजाब में सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि बदलाव किया जा रहा है। अब नशे के खिलाफ जंग पुलिस थानों से नहीं, बल्कि स्कूलों की कक्षाओं से लड़ी जाएगी।

Exit mobile version