मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब के विकास को नई दिशा देने के लिए कैबिनेट...

Bhagwant Mann: पंजाब के विकास को नई दिशा देने के लिए कैबिनेट मंत्री ने यूके उच्चायुक्त से की मुलाकात, “इन्वेस्ट पंजाब समिट” का दिया निमंत्रण; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही है। मान सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने यूके उच्चायुक्त के साथ अहम मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राज्य के भविष्य के सहयोग और विकास के अवसरों पर चर्चा की।

Bhagwant Mann सरकार राज्य के विकास को गति देने के लिए उठा रही कई कदम

पंजाब की भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने यूके के हाई कमीशनर के अलावा, अमन ग्रेवाल (मिशन के उप प्रमुख), फिल ब्राउन (प्रथम सचिव) और राजिंदर एस. नागरकोटी (राजनीतिक, प्रेस एवं परियोजना सलाहकार) से भी मुलाकात की। इस दौरान पंजाब से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जो आने वाले समय में राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही मोहाली में होने वाले “इन्वेस्ट पंजाब समिट” के लिए सभी को निमंत्रण पत्र भी दिए।

मालूम हो कि पंजाब की भगवंत मान सरकार इन्वेस्ट पंजाब समिट 2026 को लेकर काफी तेजी से तैयारियां कर रही है। मान सरकार निवेशकों को लुभाने के लिए दूसरे राज्यों के कई शहरों में रोड शो और कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पंजाब सरकार हर दो साल में इसका आयोजन करती है। 2023 में हुए पिछले समिट के बाद 2026 में अगला समिट होने की उम्मीद है।

भगवंत मान सरकार ने विकास कार्यों के लिए वितरित किए चेक

उधर, पंजाब के वित्त, आबकारी एवं कराधान एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विकास कार्यों के लिए चेक वितरित किए। आप की पंजाब इकाई ने बताया, ‘पंजाब सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में कल दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के गांव खेतला के विकास कार्यों के लिए 34 लाख रुपये, लाडबंजारा खुर्द के लिए 25 लाख रुपये और रामगढ़ गुज्जर के स्टेडियम के लिए 20 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories