सोमवार, नवम्बर 24, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: भाई दयाला जी, भाई मति दास जी और भाई सती...

Bhagwant Mann: भाई दयाला जी, भाई मति दास जी और भाई सती दास जी की 350वीं शहादत की सालगिरह पर सीएम मान ने किया कोटि-कोटि नमन, कही दिल छू लेने वाली बात

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नौवें सिख गुरु की 350वीं शहादत को याद करते हुए गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे में पंजाब के सीएम के अलावा, आप के नेशनल अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी कई कार्यक्रम समेत कई नेता भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “भाई दयाला जी, भाई मति दास जी और भाई सती दास जी की 350वीं शहादत की सालगिरह पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। इन तीन समर्पित सिखों की शहादत सिख इतिहास का वह सुनहरा अध्याय है जिसने इंसानियत, सच्चाई और नेकी की रक्षा के लिए एक बेमिसाल मिसाल पेश की।”

Bhagwant Mann बोले- ‘युवाओं सहित हर वर्ग को इतिहास से जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है’

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षा के तहत ‘सर्व धर्म सम्मेलन’ में सभी धर्मों के महापुरुषों द्वारा संगत को सर्व–सामंजस्य और आपसी सद्भावना का संदेश दिया गया। गुरु साहिब जी की शहीदी शताब्दी को समर्पित आयोजित किए गए कार्यक्रम पूरे वर्ष चलेंगे और हमारी ओर से सभी पुख़्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।”

वहीं, सीएम मान ने आगे बताया, “श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित, श्री आनंदपुर साहिब में गुरु साहिब जी के जीवन और दर्शन को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से संगत को गुरु साहिबानों के जीवन, शहादत और उनकी शिक्षाओं के बारे में संक्षेप में जानकारी मिलेगी। युवाओं सहित हर वर्ग को इतिहास से जोड़ने के लिए हमारी सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं।”

सीएम भगवंत मान ने अखंड पाठ में लिया हिस्सा

गौरतलब है कि 24 नवंबर का पूरा कार्यक्रम सिख इतिहास, संस्कृति और शहादत की गहरी समझ को लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इसके बाद एक नगर कीर्तन निकाली जाएगी। यह धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि ऐतिहासिक यात्रा को भी याद किया जाएगा। इस दौरान कई पवित्र जगहों और मार्मिक दृश्यों को फिर से जीवंत किया जाएगा। इससे पहले सीएम मान ने आनंदपुर साहिब में अखंड पाठ में शिरकत की। इस दौरान सीएम मान के साथ राज्य के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories