Bhagwant Mann: पंजाब में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आनंदपुर साहिब स्थित बाबा बुढ़ा दल छावनी में श्री अखंड पाठ साहिब के आरंभ के अवसर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और आप यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। सीएम मान ने कहा, ‘गुरु के चरणों में पंजाबियों के कल्याण, भाईचारे और एकता के लिए प्रार्थना की। शहीदी दिवस को समर्पित सभी कार्यक्रमों में गुरु साहिब जी सदा अंग-संग सहाई बने रहे और सभी कार्य मर्यादा अनुसार संपन्न हों।’
CM Bhagwant Mann समेत कई नेता भी अखंड पाठ हुए शामिल
पंजाब के आनंदपुर साहिब में अखंड पाठ की शुरुआत में भगवंत मान सरकार के कैबिनेट मंत्री और दूसरे आप नेताओं ने भी हिस्सा लिया और गुरबानी सुनी। वहीं, आनंदपुर साहिब के विधायक और पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित चार बड़े नगर कीर्तन जुलूस संतों और महापुरुषों की लीडरशिप में श्री आनंदपुर साहिब पहुँच चुके हैं, और अब गुरु साहिब को समर्पित अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम इस पवित्र धरती पर होंगे। आइए, गुरु साहिब की शानदार शहादत को नमन करें और गुरुओं के चरणों के स्पर्श से धन्य इस पवित्र धरती पर माथा टेकें।’
भगवंत मान बोले- ’24 नवंबर को आनंदपुर साहिब में लगेगी विधानसभा’
उधर, बीते दिन आप के सीनियर लीडर भगवंत मान ने कहा, “हम मानव अधिकारों की रक्षा के लिए महान त्याग और बलिदान देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा से मना रहे हैं। मेरी ओर से सारी नानक-नाम लेवा संगत को इन पवित्र समारोहों में शामिल होने का हार्दिक निमंत्रण है।”
उन्होंने आगे कहा, “24 नवंबर को इतिहास में पहली बार राज्य की राजधानी से बाहर निकलकर विधानसभा श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में श्री आनंदपुर साहिब में लगेगी। इस दिन बड़े और ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे। हम विरोधियों की तरह धर्म के नाम पर रोटियाँ सेकने की बजाय सच्चे दिल से सेवा करते हैं।”






