Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: खुशखबरी! किसानों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, मान सरकार युद्ध...

Bhagwant Mann: खुशखबरी! किसानों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, मान सरकार युद्ध स्तर पर कर रही मंडियों को आधुनिक बनाने का काम

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार किसानों को जल्द ही बड़ी राहत देने वाली है। मान सरकार युद्ध स्तर पर मंडियों में शानदार शेड लगाने का काम कर रही है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में राज्य विकास की ओर तेजी से दौड़ रहा है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार एक के बाद एक कई जनकल्याणकारी स्कीमों को पेश कर रही है। साथ ही मान सरकार सूबे के सभी वर्गों को राज्य के विकास में भागीदार बना रही है। इसी कड़ी में मान सरकार जल्द ही प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने वाली है। इस दिशा में आप सरकार किसानों की सुविधा के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

Bhagwant Mann सरकार किसानों को देगी बड़ी सौगात

आप की पंजाब यूनिट ने बताया, ‘गेहूं के सीजन में किसानों को और भी शानदार मंडियां देखने को मिलेंगी! गेहूं के सीजन में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन मान सरकार युद्ध स्तर पर मंडियों में शानदार शेड लगाने का काम कर रही है, ताकि जब किसान आएं, तो उन्हें नई, आधुनिक, सुविधाओं से भरपूर मंडियां मिलें, और वे कहें कि ‘मान सरकार किसानों की सरकार है।’ ऐसे में भगवंत मान सरकार अन्नदाताओं को बड़ी सुविधा देने वाली है।

वहीं, रविवार को सीएम मान ने कहा, ‘सरकारों में रहते हुए विरोधियों ने गैंगस्टरों को पंजाब में सरकारी संरक्षण दिया। हम किसी भी गैंगस्टर को संरक्षण नहीं देते। दागी और आरोपी लोगों के लिए हमारी पार्टी में कोई जगह नहीं है।’

सीएम भगवंत मान ने चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया, ‘आज नरुआणा में विधानसभा हलका बठिंडा ग्रामीण के ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनावों में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की। सभी को इस जीत की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। साथ ही सरपंचों और पंचों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान किया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हलका बठिंडा ग्रामीण के गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े। सरकार लोगों की है और लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा फर्ज है।’

Exit mobile version