मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: गुडन्यूज! न्यू ईयर से पहले पंजाब सरकार का तोहफा, पेपरलेस...

Bhagwant Mann: गुडन्यूज! न्यू ईयर से पहले पंजाब सरकार का तोहफा, पेपरलेस होगा बिजली कनेक्शन सिस्टम; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: नए साल से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। पंजाब की जनता को इसका लंबे समय से इंतजार था। ‘ABP’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में पहली बार जनवरी 2026 से पूरी तरह पेपरलेस बिजली कनेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घर से ही सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी की सुविधा दी है। ऐसे में अब पंजाब के लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Bhagwant Mann सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत

रिपोर्ट में बताया गया है कि भगवंत मान सरकार के इस फैसले के बाद अब नया बिजली कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।पावरकॉम का आईटी विंग इस पर तेजी से काम कर रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ा जा सके। ऐसे में लोगों का काम कम टाइम में हो जाएगा और पैसों की भी बचत होगी। पंजाब में फिलहाल पावरकॉम का एसएपी सिस्टम 2015 से चल रहा है, जो अब तक सिर्फ शहरी इलाकों तक ही सीमित था। अब नया बिलिंग सिस्टम शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लागू किया जाएगा।

भगवंत मान सरकार के फैसले से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

पंजाब की भगवंत मान सरकार जनवरी 2026 से पेपरलेस बिजली कनेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है। नया सिस्टम लागू होने के बाद सुविधा सेंटरों में सारा काम पूरी तरह पेपरलेस हो जाएगा। नए सिस्टम के तहत उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, जो बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे सुविधा सेंटर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहां मौजूद स्टाफ खुद ही आवेदन को ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड कर देगा।

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ 3 दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसमें आधार कार्ड, रजिस्ट्री और चार फोटो शामिल है। साथ ही मान सरकार के इस फैसले से बिजली विभाग में भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories