Bhagwant Mann सरकार की अमृतसर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पाकिस्तान हैंडलर के साथ काम कर रहे नेटवर्क का हुआ भंडाफोड़

Bhagwant Mann: पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नशीली पदार्थ की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है और अमृतसर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार पंजाब में नशीली पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करने और इसका नाम खत्म करने के लिए अडिग है ऐसे में पंजाब पुलिस हर तरफ से सरकार की मदद कर रही है। डीजीपी पंजाब ने इस तक के बीच एक बड़ी सफलता के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। आइए जानते हैं पाकिस्तान से इसका क्या कनेक्शन बताया गया है।

Bhagwant Mann सरकार की पुलिस को मिली ये बड़ी सफलता

डीजीपी पंजाब ने एक्स पर लिखा, “एक बड़ी सफलता में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, दो लोगों को गिरफ्तार किया है और 51.5 किलोग्राम हेरोइन (103 पैकेट) की एक बड़ी खेप बरामद की है। शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी अपने पाकिस्तान-स्थित हैंडलर के साथ मिलकर काम कर रहे थे, और वे सीमा पार ड्रग तस्करी में शामिल थे। मोबाइल फोन की विस्तृत जांच से कई कम्युनिकेशन ट्रेल्स और अन्य आपत्तिजनक डिजिटल सबूत मिले हैं।”

पाकिस्तान स्थित हैंडलर के साथ घटना को दिया जा रहा था अंजाम

इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि थाना घरिंडा में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस नार्को-टेरर और ड्रग तस्करी नेटवर्क को खत्म करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के अपने संकल्प पर कायम है। इसके साथ ही यह तो बता दिया गया की आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के साथ इस घटना को अंजाम दे रहा था लेकिन अब गिरफ्तारी की वजह से पुलिस इसकी तह तक पहुंच पाएगी। फिलहाल आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस जुट चुकी है।

 

 

Exit mobile version