CM Bhagwant Mann के नेतृत्व का असर! छात्रवृत्ति देकर बच्चों को सशक्त बना रही सरकार, लाभार्थियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा

CM Bhagwant Mann ने आज जालंधर पहुंच कर एससी वर्ग से आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति सौंपी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा है कि कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, यही उनकी कोशिश है।

CM Bhagwant Mann: पंजाब के शिक्षा जगत में लगातार सुधार लाने के लिए प्रयासरत राज्य सरकार कई अहम नीतियों का सहारा ले रही है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त करना इसका एक अहम हिस्सा है। इसी कड़ी में पंजाब सीएम भगवंत मान जालंधर पहुंचे हैं जहां उन्होंने पी.ए.पी. ग्राउंड में एससी वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए राज्य के 2.5 लाख से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की शुरुआत की है। लाभार्थी छात्रों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और भारी संख्या में छात्रवृत्ति का लाभ उन्हें मिल रहा है।

छात्रों को सशक्त बना रही CM Bhagwant Mann की सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

इसी क्रम में एससी वर्ग से आने वाले छात्रों को सीएम भगवंत मान ने छात्रवृत्ति सौंपी है। सरकारी अनुदान पाने वाले सभी छात्र जरूरतमंद परिवारों से आते हैं, जिन्हें प्राथमिकता देकर मान सरकार उच्च शिक्षा दिलाना चाहती है। ऐसा होने पर बच्चे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। इसी कड़ी में 2.5 लाख से अधिक एससी वर्ग के छात्रों को सरकारी छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने कहा है कि आप सरकार की प्रथम प्राथमिकता छात्र हैं। कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित ना रहें, इसका पूरा ख्याल सरकार रख रही है।

लाभार्थी छात्रों की संख्या में जबरदस्त इजाफा!

आंकड़ों के मुताबिक सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ज्यादा छात्रों तक अनुदान पहुंचाने में सफल रही है। मुख्यमंत्री ने खुद कार्यक्रम स्थल से बताया कि वर्ष 2020-21 की तुलना में अब 2024-25 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 35 फीसदी वृद्धि का आंकड़ा बताता है कि मान सरकार कैसे छात्र हितों को प्राथमिकता देते हुए अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रही है। सीएम भगवंत मान का साफ कहना है कि पैसों की कमी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, ये उनकी प्राथमिकता है। 

Exit mobile version