OTT Releases This Week: क्या रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को टक्कर दे पाएगी भूमि पेडनेकर की ‘दलदल’, घर में ले सिनेमाघर के मजे

OTT Releases This Week: आखिर इस हफ्ते होने वाले किन रिलीज पर लोग नजर गड़ा कर बैठे हुए हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सा नाम शामिल है और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर इंजॉय कर सकते हैं। धुरंधर से लेकर दलदल तक इसमें खास है।

TT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है और ऐसे में धुरंधर से लेकर दलदल तक का नाम शुमार है। प्राइम वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर वह फ़िल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जी हां, यह लिस्ट खास है क्योंकि रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर को भी आप घर बैठे देख सकते हैं। इस सब के बीच ओटीटी रिलीज थिस वीक की लिस्ट जो आपकी बेताबी बढ़ा देने के लिए काफी है और यह हफ्ता आपका रोमांचक हो सकता है।

OTT Release This Week में धुरंधर कब हो रही रिलीज

धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई और लगातार 8 हफ्ते से सिनेमाघर में कमाई कर रही है। 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में आप इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं। निश्चित तौर पर सिनेमाघर में जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है वह इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकता है।

गुस्ताख इश्क को किस प्लेटफार्म पर लोग कर रहे हैं काफी पसंद

ओटीटी रिलीज दिस वीक में जिओ हॉटस्टार पर विजय वर्मा फातिमा सना शेख नसीरुद्दीन शाह की फिल्म गुस्ताख इश्क रिलीज हो चुकी है। 27 जनवरी को मनीष मल्होत्रा की फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखा गया जहां लोग इसे पसंद भी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म परंपरा महत्वाकांक्षा और ड्रामा के आसपास घूमती है जिसमें रोमांस की भी कोई कमी नहीं है।

वंडर मैन को कहां ओटीटी रिलीज दिस वीक में आप

जिओ हॉटस्टार पर 28 जनवरी को मार्वल स्टूडियो की सीरीज वंडर मैन रिलीज हुई है और निश्चित तौर पर यह कहानी के लिए काफी एक्साइटिंग है क्योंकि इसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। यह कहानी आपको काफी रोमांचक लगने वाली है अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे थे क्योंकि मार्वल स्टूडियो हर बार एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती है।

सर्वम माया को लेकर भी हॉरर कॉमेडी देखने वाले हैं एक्साइटेड

मलयालम हॉरर कॉमेडी फिल्म सर्वम माया की बात करें तो यह 30 जनवरी 2026 को जिओ हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। कॉमेडी और फेंटसी पर आधारित फिल्म में निविन पोले रिया शिभू मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

दलदल को कहां करें स्ट्रीम

भूमि पेडनेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इस सब के बीच 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर उनकी दलदल रिलीज हो चुकी हैं जिसे आप इस हफ्ते घर बैठकर देख सकते हैं। यह नोबेल भिंडी बाजार पर आधारित कहानी से सीरीज बनाई गई है जिसमें भूमि पेडनेकर की एक्टिंग देखने के लिए फैंस इंतजार में बैठे हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फ़िल्में और सीरीज दस्तक देने वाली है जिसे लेकर लोगों के बीच अलग लेवल की एक्साइटमेंट है।

 

Exit mobile version