Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी,...

Bhagwant Mann सरकार की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के मामले में दो प्रमुख आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानें मामला

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार संगठित अपराध को खत्म करने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google-DGP Punjab Police X Account, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बाढ़ से निपटने के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों पर भी बराबर ध्यान दे रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे प्रदेश से संगठित अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हुए हैं। ऐसे में पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस संबंध में पंजाब पुलिस प्रमुख डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए अहम जानकारी साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार संगठित अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

पंजाब के डीजीपी ने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से बताया कि पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बटाला पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और नागालैंड पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रमुख ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​पंजाब ने बटाला पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और नागालैंड पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, दो प्रमुख आरोपियों हरमनप्रीत सिंह उर्फ ​​हरमन और उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी निवासी बटाला कोहिमा, नागालैंड से गिरफ्तार किया।’

सीएम भगवंत मान राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने का कर रहे प्रयास

पंजाब पुलिस मुखिया ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘दोनों 09.09.2025 को गांव चीमा खुड़ी, बटाला में जुगराज सिंह उर्फ ​​जुग्गा की हत्या के मामले में वांछित थे। नागालैंड की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद आरोपियों को पंजाब लाया जा रहा है।’

पंजाब डीजीपी ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह लक्षित हत्या विदेश स्थित गैंगस्टर जसविंदर सिंह उर्फ ​​मनु अगवान, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ ​​जीशान अख्तर और गोपी नवांशहरिया के निर्देश पर की गई थी। पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।’

मालूम हो कि जब से भगवंत मान ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तभी से वह पंजाब से नशा और संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए कई बड़े कदम उठा रहे हैं।

Exit mobile version