Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार सूबे के युवाओं को नशे की समस्या से दूर करना चाहती है। मान सरकार इस दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है। मगर अब मान सरकार ने ड्रंकन ड्राइविंग को लेकर भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। ‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनका चालान किया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 61 वाहन चालकों के चालान किए।
Bhagwant Mann सरकार ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ कर रही कठोर कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के लुधियाना में ड्रंकन ड्राइविंग पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में 3 दिन 4 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की जाती है। पूरे शहर को कवर करने के लिए हर बार नाको की लोकेशन बदल दी जाती है। नाकों की सुपरविजन ए.सी.पी. रैंक के अधिकारी कर रहे है, जबकि नाकों की अगुवाई जोन इंचार्ज को दी गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ड्रंकन ड्राइविंग का चालान होने पर 5 हजार रुपए की जुर्माना राशि तथा 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा रहा है। जोन इंचार्ज रुपिंदर सिंह मान ने बीती रात लगाए गए नाके के दौरान ऐसे 22 चालकों के चालान किए जो शराब के नशे में धुत होकर ड्राइविंग कर रहे थे, जबकि कुल चालान की संख्या 61 रही। ट्रैफिक पुलिस पंजाब की भगवंत मान सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध अभियान को सफल बनाने में पूर्ण रूप से जुटी हुई है।
सीएम भगवंत मान पंजाब से नशे की परेशानी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम Bhagwant Mann की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब से नशे की परेशानी को समाप्त करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। मान सरकार राज्य में व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ युद्ध अभियान चला रही है। मान सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब पुलिस भी पूरी तत्परता के साथ अपने काम में जुटी हुई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अक्सर नशे तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी साझा करते रहते हैं।