Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश लाने और रोजगार...

Bhagwant Mann सरकार पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध, देश के प्रमुख उद्योगपतियों से हुई चर्चा

Bhagwant Mann: बड़े उद्योगपतियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने मुलाकात की। भगवंत मान सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर निवेश लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यह मीटिंग काफी खास है।

Bhagwant Mann
Photo Credit- Google Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार पंजाब के चौतरफा विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि पंजाब में निवेश लाने और जॉब की स्थिति में सुधार हो इसके लिए देश के बड़े उद्योगपति से कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने मुलाकात की है।उन्हें पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी आप पंजाब ने खुद दी है। यह मुलाकात निश्चित तौर पर पंजाब के विकास के लिए काफी अहम साबित होने वाला है क्योंकि इस दौरान सरकार की तरफ से सिर्फ पंजाब में रोजगार की बढ़ोतरी और निवेश लाने को लेकर बातचीत की गई है।

भगवंत मान सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इस हद तक प्रतिबद्ध

आप पंजाब ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा गुड़गांव में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मिले। पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश लाने पर विस्तार से चर्चा की। पंकज मुंजाल (हीरो साइकिल्स लिमिटेड), महिंद्रा जाजू (श्री इंडस्ट्रीज), मंजुल पाहवा (राल्सन), जसबीर सिंह और दलजीत सिंह (अंबर एंटरप्राइजेज) से मुलाकात की और उन्हें पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मान सरकार पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश लाने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

बड़े उद्योगपतियों के मुलाकात के बाद पंजाब में आ सकता है निवेश के मौके

पंजाब के विकास के लिए यह मुलाकात काफी अहम साबित हो सकता है क्योंकि अगर देश के प्रमुख उद्योगपतियों से पंजाब की भगवंत मान सरकार को साथ मिलता है तो पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश आ सकता है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं। यह कहीं ना कहीं पंजाब के विकास के लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में गुड़गांव में उद्योगपति से हुई मुलाकात के बाद आखिर किस पैमाने पर पंजाब में निवेश आता है यह देखना खास होने वाला है।

यह सच है कि पंजाब को विकसित राज्य बनाने के लिए भगवंत मान सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए और आर्थिक स्थिति को पंजाब में मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव कम कर रही है।

Exit mobile version