सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने पंजाब के निवासियों को दिया तोहफा, अब 31...

Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब के निवासियों को दिया तोहफा, अब 31 अगस्त तक कर पाएंगे प्रॉपर्टी से जुड़ा यह महत्वपूर्ण काम; पढ़ें खबर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार जनता के लिए कई नई परियोजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार लोगों के लिए कई क्षेत्रों में प्रशंसनीय काम कर रही है। ऐसे में मान सरकार ने पंजाब के निवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 से वर्ष 2024-25 तक बकाया संपत्ति टैक्स पर ब्याज और जुर्माने में छूट दी है। सरकार की इस योजना का काफी लोगों ने लाभ उठाया है।

Bhagwant Mann सरकार राज्य की जनता को दी बड़ी राहत

‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के अनुसार, भगवंत मान सरकार की इस योजना के तहत बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर दिनांक 18 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत जुर्माने से छूट दी गई थी। मान सरकार ने इसे 15 अगस्त 2025 तक बढ़ाया था। ऐसे में अब पंजाब की जनता के रुख को देखते हुए इस योजना को 31 अगस्त 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत 1 सितंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज और 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ किया जा सकेगा। 1 नवंबर 2025 के बाद यह ब्याज और जुर्माना पहले की तरह 18 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की दर से ही लगेगा।

भगवंत मान को इस योजना से हुई तगड़ी कमाई

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि Bhagwant Mann सरकार ने इस योजना को 18 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू किया था। इस दौरान मान सरकार को 2 करोड़ 77 लाख रुपये हासिल हुए थे। मगर इस बार 18 मई 2025 से 16 अगस्त 2025 के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स से 11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। यही वजह है कि सरकार इस योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का एक बार फिर मौका देना चाहती है।

वहीं, मान सरकार राज्य में कई सेक्टरों को ऊपर उठाने का प्रयास कर रही है। मान सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाए। साथ ही सूबे में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाया जाए।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories