बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने पंजाब में निवेश बढ़ाने के लिए व्यापारियों की...

Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब में निवेश बढ़ाने के लिए व्यापारियों की राह को किया आसान, सीएम बोले- ‘अब तक लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में आई भीषण बाढ़ अब पुरानी बात होती जा रही है। पंजाब की भगवंत मान सरकार एक के बाद एक प्रदेश की प्रगति के लिए बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीएम मान ने बुधवार को कहा कि सूबे में निवेश बढ़ाने के लिए व्यापारियों का रास्ता आसान बनाने के लिए क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि हमने ‘इन्वेस्ट पंजाब’ अभियान के जरिए ग्रीन स्टाम्प पेपर प्रणाली के तहत सभी अनुमतियां प्राप्त करना आसान बना दिया है।

Bhagwant Mann बोले- ‘हमने व्यापारियों को सिंगल विंडो के तहत सुरक्षित माहौल प्रदान किया’

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, हमने व्यापारियों को सिंगल विंडो और सिंगल पैन के तहत सुरक्षित माहौल प्रदान किया। पंजाब में बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए आ रही हैं। अब तक लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश पंजाब में हो चुका है। हम व्यापारियों को खुले दिल से पंजाब में निवेश करने का निमंत्रण दे रहे हैं।

सीनियर आप नेता ने कहा, ‘कल बेंगलुरु में उद्योग जगत के प्रमुख व्यवसायियों से मुलाकात कर ‘इन्वेस्ट पंजाब’ के तहत राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। हम पंजाब में निवेश को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इससे राज्य की तरक्की की रफ्तार दोगुनी होगी और हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।’

‘पिछली सरकारों ने उद्योगपतियों को एटीएम समझकर लूटा और डराया’- सीएम भगवंत मान

वहीं, सीएम भगवंत मान ने पंजाब की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला और कहा, ‘पिछली सरकारों ने उद्योगपतियों को एटीएम समझकर लूटा और डराया। लेकिन हमने अनुभवी लोगों को उद्योग से जुड़े विभाग सौंपकर उद्योगपतियों को पंजाब की तरक्की का भागीदार बनाया। हमने व्यापारियों का डर खत्म करके उन्हें सुरक्षित माहौल दिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पंजाब में उद्योग को लेकर पिछली सरकारों के शासकों द्वारा बनाई गई गलत नीतियां बंद करके लूट की दुकानों को बंद किया। उद्योगपतियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए हर सेक्टर की एक कमेटी बनाई जो आपकी समस्याएं हम तक लेकर आएगी और हम उन्हें हल करेंगे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories