शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी...

Bhagwant Mann सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की, फरीदकोट में आयोजित होगा बड़ा प्रोग्राम; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित फरीदकोट जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। ऐसे में शानिवार को पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस और तरुणप्रीत सोंड समेत कई नेताओं ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान आप नेता हरभजन सिंह भी मौजूद रहे। आप यानी आदमी पार्टी के नेताओं ने फरीदकोट जिले के विधायकों और जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी और तैयारियों की सूचना दी। सरकार फरीदकोट जिले में गुरु साहिब को समर्पित एक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Bhagwant Mann सरकार पंजाब की तरक्की के लिए उठा रही कई अहम कदम

गौरतलब है कि आप के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने पंजाब को बाढ़ की स्थिति से बाहर निकालने के लिए जी-जान से प्रयास किया है। पंजाब बाढ़ से हुई भीषण तबाही को पीछे छोड़कर एक बार फिर से खड़ा हो रहा है। साथ ही सीएम मान के नेतृत्व में प्रगति की राह पर फिर से लौट रहा है। इस दिशा में आप सरकार काफी तेजी से नई-नई योजनाओं को सामने ला रही है। साथ ही सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने और विकसित करने पर खास जोर दे रही है।

बीते दिनों सीएम मान ने चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए दुनिया के पहले ‘Entrepreneurship Mindset Course’ की शुरुआत की। सीएम मान ने कहा, ‘इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक पेशेवर कौशलों का विकास करना है।’

भगवंत मान बोले- ‘युवाओं को नौकरियों के लिए नहीं बल्कि उद्यमिता के लिए तैयार करना जरूरी’

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, ‘युवाओं को नौकरियों के लिए नहीं बल्कि उद्यमिता के लिए तैयार करना समय की आवश्यकता है। यह कोर्स युवाओं को नौकरी ढूंढने वालों की बजाय नौकरी सृजित करने वाले बनाने में सक्षम बनाएगा और उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करेगा। शिक्षा के क्षेत्र में हर स्तर पर विद्यार्थियों को सुविधाएं देने और प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories