Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे को तेज गति से बेहतर कर रही है। इसमें पूरे पंजाब की सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार ने ऐतिहासिक 44 हजार किलोमीटर से ज्यादा के रोड प्रोजेक्ट ने सड़कों के मामले में धूम मचा दी है। पंजाब में 44000 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क परियोजना के साथ, पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।
Bhagwant Mann सरकार राज्यभर में बना रही है शानदार सड़कें
पंजाब की भगवंत मान सरकार पूरे सूबे में आलीशान सड़के बना रही है। ऐसे में आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि पंजाब के लोग मान सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आप की पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “मान सरकार के ऐतिहासिक 44 हजार km. से ज़्यादा के रोड प्रोजेक्ट ने रोड के मामले में धूम मचा दी है। मलाई जैसी सड़कें बनाकर लोगों को खुश किया है। देखिए इस भाई ने सीएम मान की कैसे तारीफ की।” एक अन्य पोस्ट में आप की पंजाब यूनिट ने बताया, ‘खुशहाल पंजाब की ओर ले जाने वाली सड़कें! 44000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क परियोजना के साथ, पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी नई तस्वीरें हम रोज देखते हैं। इन सड़कों के जरिए खुशहाल पंजाब की स्थापना होने वाली है।’
सीएम भगवंत मान ने जीते हुए उम्मीदवारों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन संगरूर में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनावों में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की। सीएम मान ने बताया कि उम्मीदवारों से मुलाकात कर उनकी कामयाबी के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी से बिना किसी भेदभाव के गांवों में विकास कार्य करवाने और जनसेवा के लिए हर समय तत्पर रहने के लिए कहा।
मालूम हो कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनावों में आप के उम्मीदवारों की जीत ने पार्टी का मनोबल बढ़ाने का काम किया। माना जा रहा है कि साल 2027 में आप सरकार को इससे काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।






