सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिए राहत...

Bhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिए राहत पहुंचा रही मान सरकार, CM की नई पहल से लोगों को मिल रहा सीधा फायदा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में कई दशकों बाद भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। बाढ़ की वजह से सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और कई लाख एकड़ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पंजाब की कठिन स्थिति में भगवंत मान सरकार अपनी पूरी टीम के साथ लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है। साथ ही बाढ़ की भयावह स्थिति से जूझ रहे लोगों की दिक्कतों को दूर करने का हर संभव प्रयास भी कर रही है। इस कठिन समय में मान सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है। ऐसे में बाढ़ की वजह से अपने घरों में फंसे हुए लोगों तक सीधी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Bhagwant Mann ने बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम

आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। आप पंजाब ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिए राहत पहुंचा रही है मान सरकार! जरूरतमंदों की छतों तक पहुंच रही राशन, पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं।’ ऐसे में पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए मान सरकार की यह नई पहल काफी उपयोगी साबित हो सकती है। मालूम हो कि सीएम मान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं। सीएम मान का यह कदम कठिन समय में लोगों के लिए एक राहतभरी उम्मीद की तरह काम कर सकता है।

सीएम भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए की थी अपील

वहीं, CM Bhagwant Mann ने बीते दिन पंजाब की बाढ़ से निपटने के लिए लोगों से मदद करने की अपील की थी। इस संबंध में सीएम मान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए लोगों को जानकारी दी थी। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘पंजाब हर मुश्किल घड़ी में हमेशा हर किसी के साथ खड़ा रहा है। आज हम सभी को इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब के साथ खड़े होने की जरूरत है। आइए एक-दूसरे का सहारा बनें। बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए चल रहे राहत कार्यों में अपना योगदान दें। आप इसके लिए तस्वीर में दिए गए मुख्यमंत्री राहत कोष के QR कोड को स्कैन करके या फिर दिए गए बैंक खाते में राशि भेज सकते हैं। समय कठिन जरूर है, लेकिन एक-दूसरे के साथ से यह भी बीत जाएगा।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories