Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार ने जालंधर में शुरू किया इंटीग्रेटिड कमांड एवं कंट्रोल...

Bhagwant Mann सरकार ने जालंधर में शुरू किया इंटीग्रेटिड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, ट्रैफिक मैनेजमेंट और पब्लिक सेफ्टी में होगा इजाफा; जानें डिटेल

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जालंधर में इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत की है। इससे शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट और पब्लिक सेफ्टी में बड़ा सुधार आ सकता है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google-DGP Punjab Police X Account

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पंजाब के जालंधर में एक नई पहल का आगाज हुआ है। इससे जालंधर के लोगों को काफी लाभ होने की संभावना है। दरअसल, पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए अहम सूचना साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार की नई पहल से बढ़ेगी शहर की सुरक्षा

पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजीपी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘इंटीग्रेटिड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर (ICCC) के साथ सिटी सर्विलांस एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का पहला चरण आज जालंधर शहर के पुलिस लाइंस में लाइव हो गया। इस शुभारंभ अवसर पर मेरे साथ पुलिस आयुक्त, उपायुक्त और नगर आयुक्त उपस्थित थे।’

डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा, ‘पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा 42 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस पहल में यातायात प्रबंधन में सुधार, कानून प्रवर्तन को सुदृढ़ करने और जन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 13 महत्वपूर्ण चौराहों पर 142 उच्च-रिजॉल्यूशन कैमरे इंटीग्रेटिड किए गए हैं।’

भगवंत मान सरकार के इस कदम से मिलेंगे कई फायदें

डीजीपी पंजाब पुलिस ने एक्स पोस्ट में खासियतें बताते हुए कहा, ‘प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं।’

  • 102 स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे
  • 40 रेड लाइट उल्लंघन पहचान (RLVD) कैमरे
  • सामान्य निगरानी के लिए 83 बुलेट कैमरे
  • बेहतर निगरानी के लिए 4 PTZ कैमरे
  • 30 स्थानों पर विज़ुअल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन
  • 16 कैमरों के साथ 2 प्रमुख स्थानों पर गति उल्लंघन पहचान प्रणाली।

‘एक प्रमुख विशेषता स्वचालित ई-चालान प्रणाली है, जो लाल बत्ती तोड़ने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और तेज़ गति से गाड़ी चलाने के स्वचालित चालान के लिए NIC के VAHAN और SARATHI डेटाबेस से सहजता से जुड़ी है।’

भगवंत मान सरकार लोगों की सेफ्टी के लिए प्रतिबद्ध

पंजाब की भगवंत मान सरकार में पंजाब पुलिस प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘पंजाब पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा और प्रौद्योगिकी-संचालित प्रवर्तन, पारदर्शी सेवा वितरण और उल्लंघनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के माध्यम से सुरक्षित समुदायों के लिए प्रतिबद्ध है।’

Exit mobile version