Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े मादक पदार्थ की...

Bhagwant Mann सरकार की पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े मादक पदार्थ की तस्करी का किया भंडाफोड़, दो गुर्गों की गिरफ्तारी सहित 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Bhagwant Mann: पाकिस्तान से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़, भगवंत मान सरकार की पुलिस को मिली बड़ी सफलता जहां दो गुर्गों की गिरफ्तारी हुई है।

Bhagwant Mann
Photo Credit- Google Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में अपराध का नामोंनिशान खत्म करने के लिए भगवंत मान सरकार का साथ पुलिस हमेशा देती है और ऐसे में अपराधियों पर शिकंजा कसने में वे कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। इस सबके बीच काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इसके साथ ही गिरफ्तारी और बरामदगी की गई। डीजीपी पंजाब ने इस बात की जानकारी देते हुए बता दिया कि कैसे भगवंत मान सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए अडिग है।

Bhagwant Mann सरकार की पुलिस ने की 2 गुर्गों सहित हेरोइन की बरामदगी

डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलीजेंस अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो गुर्गों आकाशदीप सिंह उर्फ टोनी और पवनबीर सिंह को गिरफ्तार कर 4 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की।”

प्रारंभिक जांच में क्या हुआ खुलासा

इसके साथ ही भगवंत मान सरकार की पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा किंग के निर्देशों पर काम कर रहे थे वह सीमा पार से खेप की तस्करी करता था और फिर उसे अपने भारतीय साथियों को देता था।
थाना एसएसओसी, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई। नेटवर्क के आगे और पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ को उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है।

भगवंत मान सरकार कर रही हर संभव प्रयास

पंजाब पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने और एक सुरक्षित, नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवाओं को प्रशिक्षित करने से लेकर जॉब की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ हर एक चीज की जा रही है जिससे ड्रग तस्करी में पंजाब के युवा की भागीदारी न बन सके और पंजाब नशा मुक्त हो सके।

Exit mobile version