CM Bhagwant Mann: अपराधियों के खिलाफ पंजाब पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। नशे के खिलाफ भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस मिलकर काम कर रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार लगातार नए आयाम छू रही है। हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। साथ ही राज्यवासियो को जबरदस्त फायदा मिल रही है। इसी बीच पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है।
पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का तगड़ा एक्शन जारी
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (#AGTF) ने @TarnTaranPolice के साथ संयुक्त अभियान में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और सीमावर्ती क्षेत्र में लक्षित गोलीबारी की साजिश को नाकाम कर दिया।
दो देसी .32 बोर पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी विदेश में रहने वाले अपराधियों प्रभा दासुवाल और डोनी बल के इशारे पर काम कर रहे थे और सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ खास लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे”।
CM Bhagwant Mann के निर्देशों का दिखा असर
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस स्टेशन सिटी तरनतारन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस इंड पंजाब में गैंगस्टरों के नेटवर्क को कुचलने और शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में तेजी से विकास किया जा रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और व्यवसाय से लेकर हर जगह तेजी से विकास हो रहा है।
